score Card

IND vs SL चौथा टी20: तिरुवनंतपुरम में आज बल्लेबाज फिर बरसाएंगे रन? या गेंदबाज करेंगे भारत को क्लीन स्वीप से रोकने की कोशिश?

आज तिरुवनंतपुरम का मैदान फिर से गर्म होने वाला है.भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी20 मुकाबला होने जा रहा है, और इस बार टीम इंडिया की नजरें जीत का चौका लगाने पर टिकी हुई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: इंडिया वर्सेस श्रीलंका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है, ऐसे में आज का मैच भारत के लिए प्रयोगों का मौका बन सकता है.

हैट्रिक जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें जहां जीत का चौका लगाने पर होंगी, वहीं बेंच स्ट्रेंथ को परखने की रणनीति भी देखने को मिल सकती है. तिरुवनंतपुरम की पिच पर यह सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की थी.

तिरुवनंतपुरम में दूसरा मुकाबला, फिर वही मैदान

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम इस सीरीज में भारत के लिए लकी साबित हुआ है. तीसरा टी20 भी इसी मैदान पर खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को शिकस्त दी थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें इसी वेन्यू पर आमने-सामने होंगी.

IND vs SL पिच रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. पिछले मैच में रेणुका सिंह ने 4 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लेकर इस बात को साबित किया था. हालांकि दूसरी पारी में शैफाली वर्मा ने 79 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मुकाबले को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया था.

यह इस मैदान पर वुमेंस क्रिकेट का पहला मुकाबला था. खास बात यह भी रही कि हरमनप्रीत कौर की टीम ने इस सीरीज में सभी मुकाबले रन चेज करते हुए जीते हैं. सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारत की नजरें आज पहले बल्लेबाजी कर खुद को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डालने पर भी हो सकती हैं, ताकि भविष्य के लिए टीम तैयार रह सके.

दोनों टीमों की पूरी ताकत

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणानी, वैष्णवी शर्मा.

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मधुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा.

calender
28 December 2025, 08:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag