score Card

ताइवान में 7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, ताइपे समेत कई शहरों में कांपी धरती

ताइवान में शनिवार देर रात आए 7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से राजधानी ताइपे समेत कई शहरों में तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, फिलहाल किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: ताइवान में शनिवार देर रात एक बार फिर धरती हिल उठी. रिक्टर स्केल पर 7 तीव्रता के इस शक्तिशाली भूकंप के झटके राजधानी ताइपे तक महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी बड़े जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ताइवान की केंद्रीय मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:05 बजे आया. झटके इतने तेज थे कि ऊंची इमारतें हिलने लगीं और कई इलाकों में लोग डर के मारे जाग गए. प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है.

यिलान के पास था भूकंप का केंद्र

मौसम एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताइवान के उत्तरपूर्वी तटीय शहर यिलान में स्थित था. इसका केंद्र यिलान काउंटी हॉल से करीब 32.3 किलोमीटर पूर्व में दर्ज किया गया. भूकंप के सटीक निर्देशांक 24.69°N, 122.08°E बताए गए हैं, जबकि इसकी केंद्र गहराई 72.8 किलोमीटर थी.

नुकसान का आकलन जारी, सुनामी की चेतावनी नहीं

ताइवान की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि भूकंप से हुए संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राहत की बात यह रही कि भूकंप के बाद किसी भी तरह की सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई.

अग्निशमन विभाग ने जारी की सुरक्षा सलाह

भूकंप देर रात आने के कारण अग्निशमन विभाग ने X पर लोगों के लिए जरूरी सुरक्षा दिशा-निर्देश साझा किए. विभाग ने अपील की कि लोग "सबसे पहले, तुरंत अपनी सुरक्षा करें", "खतरनाक वस्तुओं से दूर रहें", "अपने बिस्तर के पास जूते और टॉर्च रखें", "कोई भी कदम उठाने से पहले कंपन रुकने तक प्रतीक्षा करें" और "शांत रहें ताकि भूकंप के बाद के झटकों से चोट लगने से बचा जा सके".

ताइपे में हताहतों की कोई खबर नहीं

ताइपे नगर सरकार ने जानकारी दी कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं और पूरे ताइवान में झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी एएफपी ने भी इसकी पुष्टि की है.

हाल के दिनों में बार-बार कांप रही धरती

ताइवान के मौसम प्रशासन के अनुसार, यह भूकंप बुधवार को ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के ठीक तीन दिन बाद आया है. उस भूकंप की गहराई करीब 11.9 किलोमीटर थी और उसके झटकों से भी ताइपे में इमारतें हिल गई थीं.

काओशुंग समेत कई इलाकों में झटके

इस ताजा भूकंप के झटके काओशुंग समेत ताइवान के कई हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप के केंद्र के पास तेज झटकों की खबर है. दक्षिण-पूर्वी काउंटी के एक सुपरमार्केट में रखी चीजें गिरने की भी सूचना सामने आई है.

अप्रैल 2024 का भयावह भूकंप अब भी यादों में

गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में ताइवान में 7.4 तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था, जो पिछले 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली माना गया. उस आपदा में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई थी. भूकंप के चलते बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ और हुआलियन के आसपास की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा था.

calender
28 December 2025, 07:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag