Asia Cup 2025: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह

Ind vs Ban: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अभिषेक शर्मा के 75 रन और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम 127 रन पर सिमट गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Ind vs Ban: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जबकि श्रीलंका का सफर यहीं समाप्त हो गया. अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच सेमीफाइनल जैसा महत्व रखता है.

भारत ने बनाए 168 रन 

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. पारी की शुरुआत आक्रामक रही और भारत ने पावरप्ले में ही 72 रन जोड़ लिए थे, जिससे एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी. लेकिन मध्य के ओवरों में बांग्लादेश ने वापसी करते हुए विकेट निकालने शुरू कर दिए, जिससे भारत की रन गति पर अंकुश लग गया.

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी अभिषेक शर्मा ने खेली. उन्होंने 37 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 29 गेंदों में 38 रन जोड़े. हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन, तिलक वर्मा 5 रन, शिवम दुबे 2 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल अंत तक नाबाद रहे और 15 गेंदों में 10 रन जोड़े.

सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए

बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की, उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. हालांकि सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर थोड़ी उम्मीद जगाई. लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई. सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए, जो उन्होंने 51 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बनाए. परवेज ने 21 रनों की पारी खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका और टीम 127 रनों पर ढेर हो गई. 

बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार परिवर्तन किए.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन 

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag