score Card

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत अंडर-19 टीम घोषित, इस उभरते सितारे को मिली कप्तानी

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा की, जिसमें आयुष म्हात्रे को कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया गया है. टीम सितंबर में तीन वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी, जिसमें इंग्लैंड दौरे के कई प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा सितंबर 2025 में आयोजित होगा, जिसमें भारतीय युवा टीम तीन एकदिवसीय और दो बहु-दिवसीय मुकाबले खेलेगी.

आयुष म्हात्रे को कप्तानी 

टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के चलते बरकरार रखा गया है. वहीं, आयुष म्हात्रे को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने नेतृत्व किया था और उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी, जबकि टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी.

भारत की अंडर-19 टीम 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से होगी और पहला बहु-दिवसीय मुकाबला मैके में खेला जाएगा. तीन एकदिवसीय मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे, वहीं दूसरा बहु-दिवसीय मैच 7 अक्टूबर से शुरू होगा, जो फिर से मैके में ही खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

टीम में इंग्लैंड दौरे के कई खिलाड़ियों को बनाए रखा गया है. इनमें राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, अनमोलजीत सिंह और नमन पुष्पक शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के अनुभव और आत्मविश्वास से टीम को ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

तीनों एकदिवसीय मुकाबले नॉर्थ्स में होंगे जबकि बहु-दिवसीय मुकाबले मैके में आयोजित किए जाएंगे. टीम चयन में संतुलन और निरंतरता को प्राथमिकता दी गई है, जिससे युवा खिलाड़ियों को विदेश में प्रदर्शन का बेहतर अवसर मिल सके.

टीम में कौन-कौन?

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.

calender
31 July 2025, 07:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag