score Card

Champions Trophy 2025: भारत को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों से खतरा, आसान नहीं होगी ये जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने मेों चंद घंटे रह गए हैं. फैंस को इच मैच का खासा इंतजार है. दोनों टीमों का टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रदर्शन अलग रहा है. पाकिस्तान के पास अपनी टीम के टैलेंटेड खिलाड़ियों का समूह है, जो भारत के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इस लेख में हम पाकिस्तान के तीन प्रमुख खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जिनसे भारत को आगामी मैच में सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों का टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रदर्शन अलग रहा है. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था.

दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने तीन बार भारत को हराया है. वहीं भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है. पाकिस्तान के पास अपनी टीम के टैलेंटेड खिलाड़ियों का समूह है, जो भारत के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इस लेख में हम पाकिस्तान के तीन प्रमुख खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जिनसे भारत को आगामी मैच में सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.

1. मोहम्मद रिजवान

पहला खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में वह केवल तीन रन पर आउट हो गए थे, लेकिन हाल ही में उनकी फॉर्म शानदार रही है. उन्होंने पाकिस्तान के पारी को संजीवनी देने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने जरूरत पड़ने पर तेज़ी से रन बनाने की क्षमता भी दिखाई है. 

पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के दौरान रिजवान ने तीन पारियों में 171 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 85.50 था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने दो अर्द्धशतक भी लगाए थे. रिजवान दबाव में खेलने में माहिर हैं और वह भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार होंगे.

2. शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी पर भारत को ध्यान देना होगा. अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में विकेट नहीं लिया, लेकिन ट्राई सीरीज में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली था, जहां उन्होंने छह विकेट हासिल किए.

अफरीदी का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं, जिनमें उनकी औसत 27.43, स्ट्राइक रेट 27.43, और इकॉनमी रेट 6 है. अफरीदी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को दो-दो बार आउट किया है. उनकी स्विंग गेंदबाजी और महत्वपूर्ण विकेट लेने की क्षमता पाकिस्तान को शुरुआती दबाव बनाने में मदद कर सकती है. भारत को शुरूआत में सतर्क रहने की जरूरत होगी ताकि अफरीदी उनका काम तमाम न कर दें.

3. सलमान आगा

पाकिस्तान के लिए एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं आलराउंडर सलमान आगा. हालांकि हाल ही में उन्होंने गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं डाला है, लेकिन बल्ले से वह कई मैचों में अहम योगदान दे चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा, ट्राई सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में 219 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. आगा का खेल बदलते हालात के मुताबिक ढलने की क्षमता उन्हें मध्यक्रम में एक मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है. वह किसी भी स्थिति में पारी को स्थिर करने या रन गति को तेज करने में सक्षम हैं. आगा ने अब तक 34 वनडे मैचों में 957 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 45.57 है. साथ ही 16 विकेट भी लिए हैं.

calender
22 February 2025, 04:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag