score Card

IPL 2025: SRH बनाम MI में कौन पड़ेगा किस पर भारी? अब तक के Head-to-Head रिकॉर्ड्स पर एक नजर

IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अब बारी है मुकाबला नंबर 41 की, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी. एक तरफ हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश कर रही है, तो वहीं मुंबई जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

SRH vs MI head to head: आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) बुधवार, 23 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आमने-सामने होंगी. SRH इस सीजन में अब तक संघर्षरत रही है और सात में से केवल दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. वहीं दूसरी ओर, MI ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

MI की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे सितारों की फॉर्म ने टीम को मजबूती दी है. खासकर CSK के खिलाफ रोहित का अर्धशतक टीम के लिए अहम रहा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी ने इकाई को और अधिक धारदार बनाया है. वहीं SRH की सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील न कर पाना और ईशान किशन व नितीश रेड्डी का खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बन गया है.

हेड-टू-हेड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

अब तक IPL इतिहास में SRH और MI के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 14 बार जीत दर्ज की है, जबकि SRH को 10 मौकों पर सफलता मिली है.

  • कुल मुकाबले – 24

  • SRH की जीत – 10

  • MI की जीत – 14

  • नो रिजल्ट – 0

राजीव गांधी स्टेडियम में SRH का दबदबा

हैदराबाद के घरेलू मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं, जहां SRH ने 5 और MI ने 4 बार जीत दर्ज की है.

  • कुल मुकाबले (हैदराबाद में) – 9

  • SRH की जीत – 5

  • MI की जीत – 4

  • नो रिजल्ट – 0

मार्च 2024 में इसी मैदान पर हुए मुकाबले में SRH ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी. उस मैच में उन्होंने 277/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था और MI को 246/5 पर रोक दिया था.

पिछले पांच मुकाबलों का प्रदर्शन

अगर हालिया मुकाबलों की बात करें, तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा पूरी तरह भारी नजर आता है. पिछले पांच मैचों में MI ने चार बार SRH को हराया है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है, वो भी मार्च 2024 में, जब उन्होंने 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 31 रन से मुकाबला जीता था. इसके अलावा, 17 अप्रैल 2025 को MI ने 166/6 बनाकर SRH को 4 विकेट से हराया, 6 मई 2024 को 7 विकेट से, 21 मई 2023 को 8 विकेट से और 18 अप्रैल 2023 को 14 रन से जीत दर्ज की थी. ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि हालिया समय में मुंबई का प्रदर्शन SRH के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर रहा है.

Topics

calender
23 April 2025, 11:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag