score Card

'क्या मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का?'– इंग्लैंड की हार के बाद जोस बटलर की कप्तानी खतरे में?

इंग्लैंड को लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे कप्तान जोस बटलर पर सवाल उठने लगे हैं. अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बटलर ने अपने भविष्य को लेकर चुप्पी तोड़ी, लेकिन क्या वह कप्तानी छोड़ेंगे? इंग्लैंड की टीम आखिर कहां चूक गई, बटलर के विकल्प कौन हो सकते हैं और अफगानिस्तान की जीत का क्या मतलब है? जानिए पूरी कहानी...

Aprajita
Edited By: Aprajita

ICC Tournament: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले 15-16 महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं. लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने पहले ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना किया और फिर अफगानिस्तान ने उनके अभियान को पूरी तरह खत्म कर दिया.

इससे पहले इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नौ में से सिर्फ तीन मैच जीते थे, और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी जिम्मेदारी जारी रखेंगे या फिर टीम को नया लीडर मिलेगा?

बटलर का कप्तानी पर बयान – 'अभी कुछ नहीं कह सकता'

अफगानिस्तान के खिलाफ 326 रनों का पीछा करने में नाकाम रहने के बाद बटलर से जब उनकी कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'यह कहना मुश्किल है, मैं अभी यहां खड़ा हूं, और मैं किसी भी तरह का भावनात्मक बयान नहीं देना चाहता. लेकिन मुझे लगता है कि यह कहना उचित है कि आपको सभी संभावनाओं पर विचार करना होगा.'

बटलर ने स्वीकार किया कि टीम में आत्मविश्वास की कमी है और इसी वजह से 50-50 गेम में इंग्लैंड जीत के बजाय हारने का तरीका खोज रहा है.

इयोन मोर्गन के जाने के बाद से इंग्लैंड भटका हुआ

इंग्लैंड की मौजूदा हालत का एक बड़ा कारण इयोन मोर्गन का रिटायरमेंट भी माना जा रहा है. उनके जाने के बाद टीम वनडे क्रिकेट में स्थिरता नहीं बना पाई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इंग्लैंड ने हार्ड-हिटर्स पर ज्यादा ध्यान दिया, जबकि वनडे में पारी संवारने वाले बल्लेबाजों की जरूरत होती है. नतीजा यह हुआ कि टीम ने पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का भी मानना है कि इंग्लैंड ने सफेद गेंद के क्रिकेट में सफलता को हमेशा आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रदर्शन से जोड़ा है, और ऐसे में लगातार तीसरी बार जल्दी बाहर होना बटलर की कप्तानी के अंत का संकेत हो सकता है.

कप्तानी के दावेदार – कौन लेगा बटलर की जगह?

अगर इंग्लैंड कप्तानी में बदलाव करता है, तो कुछ नाम सामने आ सकते हैं:

हैरी ब्रूक – मौजूदा वाइट-बॉल टीम के उप-कप्तान हैं और बटलर के बाद सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
फिल साल्ट – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अनुभव कम है.
लियाम लिविंगस्टोन – वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कप्तानी की थी, लेकिन टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है.
इसके अलावा, ब्रेंडन मैकुलम पर भी दबाव बढ़ रहा है क्योंकि इंग्लैंड का सफेद गेंद का क्रिकेट डगमगाता जा रहा है.

अफगानिस्तान ने फिर रचा इतिहास, अब सेमीफाइनल की तैयारी

जहां एक तरफ इंग्लैंड अपने कप्तान और रणनीति को लेकर संघर्ष कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. अब उनके पास मौका है कि ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना लें.

इंग्लैंड के लिए आगे की राह मुश्किल है, लेकिन बटलर की कप्तानी जारी रहेगी या नहीं, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. फिलहाल, उनका यह बयान कि "क्या मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का?" यह साफ इशारा करता है कि वह खुद भी अपनी कप्तानी को लेकर असमंजस में हैं.

calender
27 February 2025, 04:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag