score Card

'शिकायत नहीं, तैयारी की': इंग्लैंड दौरे से पहले केएल राहुल ने दिखाई चुपचाप वापसी की ताकत

KL Rahul ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में इंडिया ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल ने शतक जड़कर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से खेलते हुए शतक जड़कर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में शामिल होने की संभावना और प्रबल हो गई है. लंबे समय से टेस्ट और वनडे दोनों में भारत के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे राहुल ने अभ्यास मैच में अपनी फॉर्म दिखाकर यह साबित कर दिया कि वह शीर्ष स्तर के मुकाबले के लिए तैयार हैं.

गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में खेलेंगी भारतीय टीम 

राहुल को टीम में ना सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक अनुभवी और संभावित नेतृत्वकर्ता के रूप में भी देखा जा रहा है. खासकर तब जब भारत इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में राहुल ने भारतीय टीम में अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी की है. कभी सलामी बल्लेबाज के रूप में, तो कभी मध्यक्रम में.

अब जबकि रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. यह संभावना है कि राहुल को और अधिक ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी. उनके बचपन के कोच सैमुअल जयराज मानते हैं कि राहुल की मानसिक दृढ़ता और वर्षों की चुनौतियों से उबरने की क्षमता ने उन्हें आज एक संतुलित खिलाड़ी बना दिया है.

जयराज ने की राहुल की तारीफ

जयराज ने बताया कि राहुल हमेशा निर्देशों का अच्छे से पालन करते थे और मैदान पर चतुराई से रन बनाते थे. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली. फिर भी उन्होंने न कोई शिकायत की और न ही निराशा दिखाई.

जयराज ने राहुल से की मुलाकात

इंग्लैंड दौरे से पहले जयराज ने राहुल से मुलाकात की और हमेशा की तरह उन्हें एक साधारण लेकिन गहरे संदेश के साथ प्रेरित किया: "आनंद लो और बनो." जयराज को विश्वास है कि इस दौरे पर राहुल पहले से अधिक शांत, परिपक्व और आत्मविश्वासी खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे.

calender
07 June 2025, 04:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag