score Card

सलमान खान की बर्थडे पार्टी से बाहर निकलते दिखे एमएस धोनी, कैप्टन कूल का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बर्थडे पार्टी में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने पनवेल के फार्महाउस पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ प्राइवेट पार्टी रखी. इस पार्टी में क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए, जो आमतौर पर सार्वजनिक जगहों से दूर रहते हैं. अब धोनी का पार्टी से बाहर निकलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या दिखा

वीडियो में धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ कार में बैठकर फार्महाउस से रवाना होते नजर आए. बाहर इकट्ठा भीड़ और पपराजी ने उन्हें देखते ही 'माही भाई' के नारे लगाए. कैप्टन कूल हमेशा की तरह शांत और मुस्कुराते हुए कार से हाथ हिलाते दिखे.

यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में सुर्खियां बटोर लिया. फैंस इस दुर्लभ नजारे को देखकर खुश हो रहे हैं.

पार्टी में शामिल हुए परिवार और करीबी मेहमान

सलमान की यह पार्टी काफी निजी थी. इसमें उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा खान, बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा के साथ बच्चे अहिल और आयत मौजूद थे. अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान और नई बेटी के साथ आए.

सोहेल खान के बेटे निर्वाण और अरबाज के बेटे अरहान भी नजर आए. फिल्म इंडस्ट्री से कुछ चुनिंदा दोस्त जैसे रणदीप हुड्डा, तब्बू और अन्य शामिल हुए. हालांकि धोनी का आना सभी के लिए सरप्राइज रहा. 

धोनी का आईपीएल कनेक्शन

धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहते हैं. वे अब तक 278 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 5439 रन बनाए हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक, 264 छक्के और कई यादगार कप्तानी जीत दर्ज हैं. आगामी आईपीएल सीजन में भी फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं.

बता दें, सलमान और धोनी की दोस्ती लंबे समय से है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के खास मौकों पर साथ नजर आते हैं. इस पार्टी ने एक बार फिर उनकी मजबूत बॉन्डिंग को दिखाया. फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

calender
27 December 2025, 10:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag