60 साल के हुए सलमान खान: शोहरत, दौलत और सुपरस्टारडम सब मिला, लेकिन ‘दबंग’ की ये एक ख्वाहिश आज भी अधूरी
सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के हो गए। शोहरत, दौलत और सुपरस्टारडम उनके पास है, लेकिन पिता बनने की उनकी यह ख्वाहिश अब तक अधूरी रही है. फैंस को अब भी उस दिन का इंतजार है जब सलमान इस सपने को पूरा करेंगे.

सलमान खान बर्थडे स्पेशल: सलमान खानहिंदी सिनेमा का वो नाम, जो दशकों से बॉक्स ऑफिस की धड़कन बना हुआ है. 27 दिसंबर को बॉलीवुड के 'दबंग खान' ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. सलमान का जिक्र आते ही फैन फॉलोइंग, रिकॉर्डतोड़ फिल्में, दरियादिली और बेबाक अंदाज अपने आप चर्चा में आ जाते हैं.
60 साल की उम्र में सलमान खान के पास शोहरत है, दौलत है, लग्जरी लाइफ है और करोड़ों दिलों का प्यार है, लेकिन इन सबके बावजूद उनकी जिंदगी की एक चाहत आज भी पूरी नहीं हो सकी है. एक ऐसी ख्वाहिश, जिसे उनके चाहने वाले भी बरसों से पूरा होते देखना चाहते हैं.
शोहरत और दौलत से भरी सलमान की दुनिया
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान का दबदबा किसी से छिपा नहीं है. कहा जाता है कि जिस पर सलमान खान का हाथ पड़ जाए, उसकी किस्मत चमक जाती है. सालों की मेहनत से उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है, जहां नाम ही काफी है.
आज सलमान के पास आलीशान घर, पनवेल का फार्महाउस, महंगी गाड़ियां और एक शाही लाइफस्टाइल है. वो चाहें तो पूरी जिंदगी ठाठ-बाट में गुजार सकते हैं.
सब कुछ होने के बाद भी अधूरी रह गई चाहत
इतनी कामयाबी के बावजूद सलमान खान निजी जिंदगी में खुद को कहीं न कहीं अकेला महसूस करते हैं. इंडस्ट्री में उनके कई रिश्ते चर्चा में रहे, कुछ शादी तक भी पहुंचे, लेकिन बात कभी पूरी नहीं हो सकी.
हालांकि सलमान को इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन पिता बनने की इच्छा वो कई बार खुलकर जाहिर कर चुके हैं.
पिता बनने की ख्वाहिश
भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने कहा था कि वो बच्चा गोद लेना चाहते हैं. वहीं ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच' में उन्होंने साफ कहा था कि "वो पिता बनना चाहते हैं और एक दिन जरूर बनेंगे."
सलमान का मानना है कि बच्चे की परवरिश के लिए उनके घर में कोई कमी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वो सिंगल फादर बनने के लिए सेरोगेसी का विकल्प अपना सकते हैं.
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया काफी जटिल और समय लेने वाली होती है, जिस वजह से यह संभव नहीं हो पाया.
इन हसीनाओं संग रिश्ते में रहे सलमान खान
सलमान खान का नाम सबसे पहले संगीता बिजलानी के साथ जुड़ा. दोनों की शादी के कार्ड तक छप चुके थे, लेकिन रिश्ता टूट गया. इसके बाद सोमी अली के साथ उनका रिलेशनशिप चर्चा में रहा, जो ज्यादा वक्त तक नहीं चला.
फिर ऐश्वर्या राय के साथ उनका रिश्ता सुर्खियों में रहा, जिसका अंत सबको पता है. ऐश्वर्या के बाद कटरीना कैफ के साथ सलमान का नाम जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता भी शादी तक नहीं पहुंच सका.
हालांकि आज भी सलमान संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ के साथ अच्छा रिश्ता रखते हैं. इन दिनों उनका नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता है, जिन्हें सलमान के पारिवारिक कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता है.
इंतजार उस दिन का
सलमान खान आज भी पिता बनने का सपना देखते हैं और बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं. फैंस को अब भी उस दिन का इंतजार है, जब ‘दबंग’ खान की यह अधूरी ख्वाहिश पूरी होगी.


