MI vs CSK: रोहित-सूर्या की आंधी में उड़ी सीएसके, लगातार तीसरी जीत से मुंबई मजबूत
मुंबई इंडियंस ने सीएसके को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इस मैच में रोहित और सूर्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. रोहित ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन मारे. वहीं, सूर्या ने 30 गेंदों में नाबाद 68 रन मारे.

आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को महज़ 15.3 ओवर में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत से मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं.
मुंबई की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. हालांकि रिकल्टन 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
रोहित और सूर्या ने कर दिया कमाल
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मात्र 62 गेंदों में 114 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. रोहित ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वहीं, सूर्या ने सिर्फ 30 गेंदों में 68 रन ठोक दिए. दोनों की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने चेन्नई की गेंदबाजी पूरी तरह विफल रही.
चेन्नई की मुश्किलें बढ़ीं
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह हार बेहद नुकसानदेह साबित हो सकती है. टीम ने अब तक 8 में से केवल 2 मैच ही जीते हैं और प्लेऑफ की राह मुश्किल होती जा रही है. टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पिछले मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को इस मुकाबले में टीम से बाहर कर दिया गया.
मुंबई इंडियंस की यह जीत न केवल उनकी प्लेऑफ की संभावनाओं को मजबूत करती है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाती है.


