score Card

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की नई टीम घोषित, डुसेन को मिली कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने 14 जुलाई से शुरू होने वाली जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को उनके कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है. टीम की कप्तानी की कमान रासी वैन डेर डुसेन को सौंपी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दक्षिण अफ्रीका ने 14 जुलाई से शुरू होने वाली जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इस टीम में चार नए अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी हैं. यह कदम तब उठाया गया है जब कई सीनियर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

SA20 में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का शानदार प्रदर्शन 

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने SA20 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए और इस टूर्नामेंट के अग्रणी रन-स्कोरर रहे. आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. प्रीटोरियस इस त्रिकोणीय सीरीज में रीजा हेंड्रिक्स के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं.

वहीं, कॉर्बिन बॉश वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है. वह इस साल की शुरुआत में MI केप टाउन को SA20 खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. सेनुरन मुथुसामी भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में खेल चुके हैं. मुथुसामी के इस त्रिकोणीय टूर्नामेंट में डेब्यू की संभावना है.

विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिन हरमन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए 333 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी है. हेनरिक क्लासेन की गैरमौजूदगी में वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

रासी वैन डेर डुसेन करेंगे कप्तानी

इस टूर्नामेंट में एडेन मार्करम की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी रासी वैन डेर डुसेन संभालेंगे. यह शुकरी कॉनराड के लिए पहली बार व्हाइट-बॉल टीम की कोचिंग होगी. कॉनराड ने कहा कि कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ताकि युवा खिलाड़ी मौका पाकर अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें.

दक्षिण अफ्रीका की टीम 

दक्षिण अफ्रीका की टीम में वैन डेर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और एंडिले सिमलेन शामिल हैं.

calender
26 June 2025, 04:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag