हर फॉर्मेट में नेतृत्व का जिम्मा, क्या भारतीय टीम में गिल युग की हो गई है शुरुआत?
भारतीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे, और टी-20 में कप्तानी की बागडोर सौंपने को लेकर शुभमन गिल के नाम की चर्चा बढ़ रही है. टेस्ट में पहले ही कप्तान, वनडे में उपकप्तान और अब टी-20 में भी उपकप्तानी मिलने से यह संकेत मिलते हैं कि भविष्य के लिए उन्हें एकीकृत कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है.

Sports News: मुंबई में मंगलवार को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीसीसीआई अब तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान की रणनीति अपना सकता है. मौजूदा स्थिति में शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं और वनडे में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब जब उन्हें टी-20 प्रारूप में भी उपकप्तान बनाया गया है, तो संकेत साफ हैं कि भविष्य में गिल को तीनों प्रारूपों की कमान सौंपी जा सकती है.
वनडे की कप्तानी रोहित के हाथ
फिलहाल रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रोहित और विराट कोहली वनडे से संन्यास ले सकते हैं. इसके बाद भारतीय वनडे टीम की बागडोर गिल के हाथों में जाने की संभावना है और 2027 विश्व कप में वे ही टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं, मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले से ही 34 साल के हो चुके हैं और माना जा रहा है कि 2026 टी-20 विश्व कप से पहले गिल को इस प्रारूप में भी कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. कोच गौतम गंभीर और चयन समिति इस फैसले पर सहमत दिख रहे हैं.
गिल का शानदार प्रदर्शन
गिल ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 विश्व कप में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई और 750 से अधिक रन बनाए. उनकी यह सफलता बताती है कि उनमें नेतृत्व की क्षमता और निरंतरता मौजूद है.
चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब पिछली बार गिल ने टी-20 खेला था, तब भी वे उपकप्तान थे. यह दर्शाता है कि बोर्ड लंबे समय से उन्हें भविष्य का कप्तान मानकर आगे बढ़ रहा है.
सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक
इसके विपरीत, सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आईपीएल में वह लगातार चमके जरूर हैं, लेकिन 2024 में उनका बल्लेबाजी औसत 26.81 तक गिर गया, जबकि पिछले दो सीजन में यह 40 के करीब रहा था. हाल के पांच टी-20 मैचों में उनके स्कोर 0, 12, 14, 0 और 2 रहे. हालांकि कप्तान के तौर पर उनकी रणनीति सफल रही है, लेकिन बल्लेबाज के रूप में उन्हें एशिया कप में दमदार प्रदर्शन करना होगा.
इन सभी संकेतों से साफ है कि भारतीय क्रिकेट में शुभमन गिल को भविष्य का सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानकर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही वे सभी प्रारूपों में टीम इंडिया का चेहरा बन सकते हैं.


