score Card

सगाई के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे रिंकू सिंह, फूलों से हुआ स्वागत, अपने पिया को देख शरमाई प्रिया!

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई के बाद का पहला वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें ससुराल पहुंचने पर रिंकू का भावुक स्वागत होता दिख रहा है. अब ये जोड़ी 18 नवंबर को वाराणसी में शादी के बंधन में बंधने जा रही है.

Rinku Singh video: भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई के बाद का पहला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 8 जून को लखनऊ के एक आलीशान होटल में हुई सगाई के बाद जब रिंकू पहली बार अपने ससुराल पहुंचे, तो पूरे परिवार ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. प्रिया की मां द्वारा फूलों से स्वागत और परिवार की गर्मजोशी ने इस मौके को और भी खास बना दिया. वायरल वीडियो में प्रिया सरोज शर्माती नजर आ रही हैं, वहीं रिंकू सिंह के चेहरे पर सादगी भरी मुस्कान है. दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है.

अब वाराणसी में होगी शादी

8 जून को लखनऊ के सेंट्रम होटल में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई धूमधाम से हुई. इसके बाद 13 जून को रिंकू पहली बार अपनी होने वाली पत्नी प्रिया के घर पहुंचे. घर पर प्रिया की मां मुन्नी देवी ने फूल बरसाकर स्वागत किया. इस मौके पर प्रिया नीली ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और शर्म से उनके गाल गुलाबी हो गए थे. परिवार के अन्य सदस्य भी खुश नजर आए. अब दोनों की शादी 18 नवम्बर को वाराणसी के ताज होटल में होने जा रही है, जो एक भव्य आयोजन होगा.

रिंकू और प्रिया की कहानी

25 साल की सांसद प्रिया सरोज और 27 साल के क्रिकेटर रिंकू सिंह की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. समय के साथ दोस्ती गहरी होती गई और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. दोनों परिवारों ने रिश्ते को सहर्ष स्वीकार किया और फिर सगाई का फैसला लिया.

कैसा रहा रिंकू सिंह का सफर?

अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से आने वाले रिंकू सिंह ने मेहनत से भारतीय क्रिकेट में अपनी खास जगह बनाई है. उनके पिता गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और आर्थिक हालात बेहद सामान्य थे. लेकिन रिंकू ने हर बाधा को पार कर क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा साबित की.

प्रिया सरोज: युवाओं की नई आवाज

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद हैं. उनके पिता तूफान सरोज पूर्व विधायक रह चुके हैं. प्रिया ने लॉ की पढ़ाई की है और सांसद बनने से पहले सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर चुकी हैं. उनकी छवि एक पढ़ी-लिखी, जागरूक और सक्रिय महिला नेता की है. वहीं, रिंकू और प्रिया की सगाई और अब वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया है. 

calender
15 June 2025, 03:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag