चेन्नई में युजवेंद्र चहल की हैट्रिक से तहलका, सोशल मीडिया पर महवश की प्रतिक्रिया चर्चा में
आईपीएल 2025 में सीएसके बनाम पीबीकेएस मुकाबले में युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद आरजे महवश की भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

आईपीएल 2025 के चेन्नई में खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक पूरी की. यह इस सीजन की पहली हैट्रिक थी और चहल के टी20 करियर में एक और सुनहरी उपलब्धि जुड़ गई.
चहल की घातक गेंदबाजी
चहल ने पारी के 19वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी, दीपक हुड्डा और अंशुल कंभोज के विकेट झटकते हुए चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उस समय चेन्नई का स्कोर 184/6 था, लेकिन चहल की घातक गेंदबाजी के चलते टीम महज़ 190 रन पर सिमट गई. केवल सात गेंदों में चार विकेट गिरने से चेन्नई की पारी पूरी तरह बिखर गई.
आरजे महवश की इंस्टाग्राम स्टोरी
चहल के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हुई, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही आरजे महवश की इंस्टाग्राम स्टोरी. महवश, जो चहल के साथ पहले भी पब्लिक इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं और हाल में पंजाब किंग्स के समर्थन में दिखी हैं. महवश ने अपनी स्टोरी में लिखा कि “गॉड मोड ऑन क्या? @yuzi_chahal23 एक योद्धा की ताकत सर.” यह पोस्ट उनके और चहल के बीच अफवाहों को फिर से हवा देने लगी.

चहल की हैट्रिक पर प्रतिक्रिया
मैच के बाद चहल ने अपनी हैट्रिक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धोनी जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन उनकी रणनीति साफ थी, स्टंप्स पर गेंदबाजी करना और बल्लेबाज के मन में भ्रम पैदा करना. उन्होंने कहा कि यह ओवर किसी भी दिशा में जा सकता था, लेकिन मेरा फोकस विकेट लेने पर था. पांच फील्डर अंदर थे, इसलिए योजना यही थी कि बल्लेबाज को खुलकर खेलने न दूं.”


