Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जीत देख ली? अब जल्दी से रोहित-विराट का डांडिया डांस देख लीजिए
दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता. जीत की खुशी जितनी बड़ी थी, रोहित और विराट का जश्न उतना ही शानदार था, क्योंकि दोनों खिलाड़ी बच्चों की तरह स्टंप्स लेकर डांडिया खेलने लगे.

जब एक साथ देखा गया सपना पूरा होता है, तो खुशी का अहसास अलग ही होता है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों ने भी ऐसे कई सपने साथ देखे थे, जिनमें से कई अधूरे रह गए, लेकिन अब धीरे-धीरे वे पूरे हो रहे हैं. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के बाद, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता. जीत की खुशी जितनी बड़ी थी, रोहित और विराट का जश्न उतना ही शानदार था, क्योंकि दोनों खिलाड़ी बच्चों की तरह स्टंप्स लेकर डांडिया खेलने लगे.
Dandiya celebrations between Rohit Sharma & Virat Kohli #INDvsNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/vTkSjc8X7X
— Memes World 👰 (@MemesWorld4u) March 9, 2025
चौके से भारत की जीत तय
फाइनल में रवींद्र जडेजा के चौके से भारत की जीत तय हुई और पूरे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी जीत की खुशी की आवाजें गूंजने लगीं और सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिलते हुए मैदान पर उतरकर जीत का उत्सव मनाने लगे. इस दौरान रोहित और विराट ने अपने खास अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया, जिससे यह खिताबी जीत और भी खास बन गई.
Moment of the match!!
— BALA (@erbmjha) March 9, 2025
Rohit Sharma & Virat Kohli played Dandiya with stumps 😂🔥 #INDvsNZ pic.twitter.com/wl8UVN4jFP
यह चैंपियंस ट्रॉफी दोनों खिलाड़ियों के लिए विशेष महत्व रखती थी, क्योंकि वे 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा थे, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद 2017 में पाकिस्तान से हारकर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था. अब तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए, रोहित और विराट ने 2017 की हार के दुख को पूरी तरह भुला दिया और जीत के साथ डांडिया खेलते हुए उसे याद किया.


