दो टीमों की बीच फंसा सेमीफाइनल का टिकट, भारत की राह हुई मुश्किल
Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी, जिससे सेमीफाइनल की राह और कठिन हो गई है. अब भारत को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे ताकि नेट रन रेट के सहारे अंतिम चार में जगह बना सके.

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 19 अक्टूबर की रात महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी हार रही, जिससे टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कमजोर हो गई है. हालांकि, अभी भारत टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन अब से आगे का हर मुकाबला उनके लिए करो या मरो जैसा बन गया है. टीम को यदि अंतिम चार में जगह बनानी है, तो उसे अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने ही होंगे.
न्यूजीलैंड से होगी सेमीफाइनल की टक्कर
भारत का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है, जिसे एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल माना जा रहा है. सेमीफाइनल की तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही तय हो चुकी हैं. अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर है. दोनों टीमों के पास 8 अंक तक पहुंचने का मौका है, लेकिन भारत का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है. भारत का नेट रन रेट +0.526 है जबकि न्यूजीलैंड का -0.245.
भारत की स्थिति मजबूत क्यों?
भारत को अपने बचे हुए दो मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलने हैं, जबकि न्यूजीलैंड को भारत के बाद इंग्लैंड से भिड़ना है, जो अब तक अजेय रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए दोनों मैच जीतना चुनौतीपूर्ण होगा. अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है और फिर बांग्लादेश को भी मात देता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. यहां नेट रन रेट भी अहम भूमिका निभा सकता है.
INDW vs ENGW मैच का लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हीथर नाइट के 109 रनों की पारी और एमी जोन्स के अर्धशतक की मदद से 288 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. हालांकि, स्मृति मंधाना (88) और हरमनप्रीत कौर (70) ने पारी को संभाला. दीप्ति शर्मा ने भी 50 रन बनाए, लेकिन अंत में भारतीय टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई. ये भारत की लगातार तीसरी हार थी.


