score Card

'फाइनल तक पापा ने बात नहीं की,'रन आउट पर भावुक हुए शशांक सिंह

क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान शशांक सिंह एक अहम मौके पर रन लेने में लापरवाही बरतते हुए रन आउट हो गए. इस चूक के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें फटकार लगाई. अब शशांक ने उस डांट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस पूरे वाकये पर खुलकर बात की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ शशांक सिंह को क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की फटकार का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में पीबीकेएस ने अय्यर की नाबाद 87 रन की तेजतर्रार पारी के दम पर 204 रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की. यह पहली बार था जब मुंबई ने 200 से अधिक का स्कोर बनाकर भी हार का सामना किया.

शशांक सिंह ने की लापरवाही

मैच के दौरान एक ऐसा मोड़ भी आया जब मुंबई को वापसी की उम्मीद जगी. यह वह क्षण था जब 17वें ओवर में शशांक सिंह लापरवाही में रन आउट हो गए. उस समय टीम को 21 गेंदों में 27 रन की दरकार थी. नेहाल वढेरा के आउट होने के बाद, शशांक ने मिड-ऑन की ओर गेंद खेलकर रन के लिए दौड़ लगाई, श्रेयस अय्यर ने भी भागने का संकेत दिया. यदि शशांक थोड़े सतर्क रहते तो नॉन-स्ट्राइकर एंड तक आसानी से पहुंच सकते थे, लेकिन हार्दिक पांड्या के डायरेक्ट हिट के चलते वह क्रीज से काफी दूर रह गए.

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी जबरदस्त पारी के बावजूद शशांक की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई. शशांक ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने जो किया, उसके लिए मैं पूरी तरह जिम्मेदार हूं. अय्यर को मुझे थप्पड़ मार देना चाहिए था. मेरे पिता ने भी मुझसे कुछ समय तक बात नहीं की. मैं इतना लापरवाह था जैसे किसी बगीचे में नहीं, समुद्र तट पर टहल रहा था. हालांकि, अय्यर की नाराजगी ज्यादा देर तक नहीं रही. बाद में वह शशांक को डिनर पर भी ले गए.

पीबीकेएस की शानदार आईपीएल 2025 की यात्रा

पीबीकेएस की शानदार आईपीएल यात्रा का अंत फाइनल में हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 6 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. पंजाब को 191 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन वे निर्णायक मौकों पर विकेट गंवाते रहे और हार गए.

calender
08 June 2025, 06:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag