score Card

टी20 वर्ल्ड कप से पहले गिल की कप्तानी खतरे में, क्या अय्यर को मिलेगा नेतृत्व का मौका?

शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह नहीं मिली और उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने की अटकलें हैं. इसके संभावित विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट में शुभमन गिल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस साल उन्होंने टेस्ट टीम और ODI टीम की कप्तानी की थी. साथ ही टी20 टीम में उपकप्तान के पद पर भी बने हुए थे. लेकिन 20 दिसंबर को जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया, तो शुभमन गिल का नाम कहीं दिखाई नहीं दिया. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

भारतीय वनडे टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं श्रेयस 

सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. अय्यर वर्तमान में वनडे टीम के उपकप्तान हैं और उनके पास कप्तानी का अनुभव भी काफी है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल दोनों में अपनी टीमों का नेतृत्व किया है. 

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था, जबकि अय्यर उस समय उपकप्तान बने थे. अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो अय्यर भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनने वाले 29वें क्रिकेटर बनेंगे.

गिल की कप्तानी में भारत ने खेले तीन वनडे मैच

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने अब तक केवल तीन वनडे मैच खेले हैं, जिनमें एक ही जीत दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी ODI कप्तानी से हटाए जाने की अटकलें यह संकेत दे रही हैं कि तीनों फॉर्मेट में उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं.

खराब फॉर्म से गुजर रहे गिल 

टी20 टीम में भी गिल की स्थिति ठीक नहीं है. पिछले कुछ महीनों में उपकप्तान रहने के बावजूद उनकी फॉर्म कमजोर रही. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में केवल 32 रन बनाए. चोट के कारण वे चौथा और पांचवां मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि टीम मैनेजमेंट ने पहले ही उन्हें बाहर करने का फैसला कर लिया था. 

calender
22 December 2025, 04:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag