score Card

विराट-रोहित की होगी वापसी, 2026 में धमाल मचाएगी टीम इंडिया! जानें नए साल पर कब खेली जाएगी सीरीज

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल 2026 में जोरदार वापसी करने को तैयार है. जनवरी में तीन वनडे और पांच टी20 खेला जाएगा. आइए जानते हैं मुकाबले से जुडी सारी जानकारी.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल 2026 में जोरदार वापसी करने वाली है. लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद है, जो टीम को और मजबूत बनाएगी. फैंस को 2026 टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. 

सीरीज का पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 11 जनवरी 2026 से शुरू होगी. पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में देखने को मिलेगा. बता दें, सभी वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे. 

वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, सभी टी20 मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. यह मुकाबला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है:

  • पहला टी20: 21 जनवरी, नागपुर
  • दूसरा टी20: 23 जनवरी, रायपुर
  • तीसरा टी20: 25 जनवरी, गुवाहाटी
  • चौथा टी20: 28 जनवरी, विशाखापत्तनम
  • पांचवां टी20: 31 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 120 वनडे मैच हो चुके हैं. भारत ने 62 जीते, न्यूजीलैंड ने 50, जबकि 7 बेनतीजा और 1 टाई रहा. टी20 में 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 14 और न्यूजीलैंड ने 10 जीते. एक मैच टाई रहा. 

टीमों की तैयारी

भारत ने टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यही टीम विश्व कप में भी खेलने की संभावना है. न्यूजीलैंड ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है. वनडे टीमों का ऐलान भी जल्द हो सकता है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए नई शुरुआत होगी. विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की वापसी से फैंस में उत्साह है. 

calender
22 December 2025, 11:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag