सोना-चांदी फिर ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, जोनें क्या है दिल्ली, मुंबई सहित प्रमुख शहरों में भाव?
ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक फिर बढ़ गई है. इस समय स्पॉट गोल्ड का भाव करीब 4,391 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गया है, जिसमें एक दिन में ही लगभग 38 डॉलर की शानदार उछाल आई है.

नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच वैश्विक बाजार से बड़ा संकेत मिला है. ग्लोबल मार्केट में सोने ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑल टाइम हाई को छू लिया है. स्पॉट गोल्ड ने अक्टूबर 2025 में बने 4,381 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर लिया है, जिससे निवेशकों और खुरदरा बाजार की नजरें एक बार फिर कीमती धातुओं पर टिक गई हैं.
केडिया एडवायजरी के अनुसार, सोने ने अक्टूबर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया शिखर बनाया है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड करीब 4,391 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है, जिसमें लगभग 38 डॉलर की तेजी दर्ज की गई है.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का नया रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय भाव को अगर भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह करीब 1,26,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बैठता है. हालांकि, इसमें इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स जोड़ने के बाद भारत में इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो जाती है.
घरेलू खुरदरा बाजार का हाल
भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 1,31,170 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना लगभग 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,00,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल घरेलू सोने-चांदी की कीमतों को काफी हद तक प्रभावित कर रही है.
पिछले हफ्ते सोना सस्ता, चांदी महंगी
बीते सप्ताह सोने और चांदी में मिला-जुला रुख देखने को मिला. सोना 931 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 4,887 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई.
-
24 कैरेट सोना घटकर 1,31,779 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
-
22 कैरेट सोना कम होकर 1,20,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
-
18 कैरेट सोने की कीमत 98,834 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
-
चांदी बढ़कर 2,00,067 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान सोना 4,387 डॉलर प्रति औंस और चांदी 67.489 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही.
आगे क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सोने में 695 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1,053 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट के अनुसार, शुक्रवार के सत्र में सोने ने सीमित दायरे में कारोबार किया, जिसकी एक वजह डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती रही. उनका मानना है कि आने वाले समय में सोना 1,31,500 रुपये से 1,34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है.


