score Card

हफ्तों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने मचाया धमाल, इंफोसिस ने भी मारी बड़ी जंप

भारतीय शेयर बाजार ने आज जोरदार वापसी कर ली है. लगातार कई हफ्तों से शेयर बाजार में गिरावट हो रही थी. लेकिन आज आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई.

Stock Market Opening: लगातार कई हफ्तों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज जोरदार वापसी की. आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई, जिससे मुख्य सूचकांक मजबूती के साथ खुले.  ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों का मनोबल बढ़ाया. 

बाजार की शुरुआती स्थिति

सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 372 अंकों की बढ़त लेकर 85,400 के स्तर को पार कर गया.  शुरुआती आधे घंटे में यह 491 अंकों तक चढ़ा और 85,421 तक पहुंचा. एनएसई निफ्टी ने 26,000 का महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया और 157 अंकों की तेजी के साथ 26,124 पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.5 प्रतिशत की उछाल आई. इंफोसिस के शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े, जबकि टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस और एचसीएल टेक में 1-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मेटल सेक्टर में टाटा स्टील और जिंदल स्टील मजबूत दिखे. बैंक निफ्टी भी 400 अंकों से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा था, जिसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लीड कर रहे थे.

विशेषज्ञों का नजरिया

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार कहते हैं कि बाजार साल के अंत में सांता क्लॉज रैली की ओर बढ़ रहा है. रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है, जो विदेशी निवेशकों (FII) को आकर्षित कर रहा है. एफआईआई ने हाल के सत्रों में खरीदारी शुरू की है, जिससे शॉर्ट कवरिंग बढ़ रही है.

घरेलू अर्थव्यवस्था के मजबूत संकेत और कंपनियों की तिमाही आय में सुधार की उम्मीद से बाजार को बुनियादी सहारा मिल रहा है. हालांकि ऊंचे वैल्यूएशन के कारण यह तेजी बहुत ज्यादा नहीं फैलेगी और नियंत्रित रहेगी. 

आगे की उम्मीद

एशियाई बाजारों में तेजी और अमेरिकी फ्यूचर्स की मजबूती से भारतीय बाजार को अतिरिक्त बल मिला है. निवेशक अब फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले और घरेलू मैक्रो डेटा पर नजर रखेंगे. कुल मिलाकर बाजार में सकारात्मक माहौल है और दिसंबर के अंत तक और उछाल की संभावना बनी हुई है. छोटे निवेशकों को सतर्क रहते हुए अच्छे शेयरों में निवेश करने की सलाह दी जा रही है.

calender
22 December 2025, 10:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag