score Card

दो हफ्तों में 9 हत्याएं... हैदराबाद में दहशत का माहौल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीते दो हफ्तों में अलग-अलग इलाकों से कम से कम नौ हत्याओं की खबरें सामने आई हैं. इन घटनाओं से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बढ़ती हत्या की घटनाओं ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है. बीते दो हफ्तों में शहर के अलग-अलग इलाकों से कम से कम नौ हत्याओं की खबरें सामने आई हैं. इन घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी. हालात को देखते हुए पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक 40 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन करके अपराध के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है. 

बालापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुधाकर की अगुवाई में 40 पुलिसकर्मियों की ये टीम रात के समय संदिग्ध इलाकों में निगरानी और जांच अभियान चला रही है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए  पुलिस संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रख रही है. इंस्पेक्टर सुधाकर ने इसे लेकर जनता से अपिल की है कि जब तक बेहद जरूरी काम न हो देर रात घर से बाहर ना निकलें. 

पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल

पुलिस द्वारा की जा रही गश्त और कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी रात के समय वाहन चालकों को रोककर जांच करते और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. पुलिस रात में बाहर निकलने वाले लोगों को एहतियातन रोककर उन्हें स्थिति की गंभीरता के बारे में समझाती दिखाई दे रही है. 

संदिग्ध इलाकों में निगरानी

हैदराबाद पुलिस ने शहर के उन इलाकों में विशेष बढ़ा दी है, जहां हिंसक अपराधों की आशंका ज्यादा रहती है. अधिकारियों का कहना है कि हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. 

रोहिंग्या कैंप में हत्या का मामला

बालापुर के रोहिंग्या कैंप से हाल की सबसे गंभीर घटना सामने आई है. यहां 17 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे करीब 1:30 बजे एक 19 वर्षीय रोहिंग्या युवक की आपसी विवाद के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, यह वारदात कथित तौर पर उसी समुदाय के एक अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया है. आरोपी ने पीड़ित पर 19 बार चाकू से वार किया, जिस्से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इससे पहले नवंबर में केएसआर नगर इलाके से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां, 37 वर्षीय महिला कृष्णावेणी की उनके पति ने कथित तौर पर घरेलू विवाद के चलते हत्या कर दी. इन घटनाओं के बाद नेताओं ने भी हिंसा की निंदा करते हुए सभी से शांति और बातचीत के जरिए आपसी विवादों सुलझाने की अपील की है. 

calender
22 December 2025, 10:11 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag