score Card

AUS vs ENG: 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट में इंग्लैंड को खतरा! तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन कर सकते हैं वापसी

एशेज 2025-26 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब तक 3-0 बढ़त से आगे चल रही है. अगला मुकाबला 26 को खेला जाना है, लेकिन मुकाबले से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

AUS vs ENG: एशेज 2025-26 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में तीसरा टेस्ट 82 रन से जीतकर ट्रॉफी अपने पास सुरक्षित कर ली है. अब 3-0 से आगे चल रही टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी. इस मैच में तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की वापसी की उम्मीद है, जो कंधे की सर्जरी से पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

कप्तान पैट कमिंस बैक इंजरी के कारण आराम कर सकते हैं, जिससे रिचर्डसन को मौका मिलेगा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए यह बड़ा खतरा है.

झाय रिचर्डसन की दमदार वापसी

झाय रिचर्डसन ने जनवरी में कंधे की सर्जरी कराई थी. कई महीनों की मेहनत के बाद उन्होंने क्लब क्रिकेट से शुरुआत की और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और एक पारी में 4 विकेट लिए. अब वे टीम के साथ नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

पैट कमिंस ने कहा कि सीरीज जीतने के बाद रिस्क नहीं लेंगे, इसलिए वे बॉक्सिंग डे टेस्ट मिस कर सकते हैं. माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट भी विकल्प हैं, लेकिन रिचर्डसन की फॉर्म उन्हें आगे रख रही है. उनकी तेज रफ्तार और स्विंग इंग्लैंड को परेशान कर सकती है. 

नाथन लियोन की चोट का बड़ा झटका

अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन एडिलेड टेस्ट में फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से चोटिल हो गए और सीरीज से बाहर हो गए. 567 विकेट ले चुके लियोन की कमी बड़ी है. उनकी जगह टॉड मर्फी सबसे मजबूत दावेदार हैं, जिन्होंने भारत दौरे पर डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया था. कोरी रोचिचियोली और मैट कुह्नमैन भी रेस में हैं. ऑस्ट्रेलिया ऑल-पेस अटैक भी ट्राई कर सकता है, जिसमें ट्रेविस हेड पार्ट-टाइम स्पिन करेंगे. 

सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का पूरा कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट 8 विकेट से, दूसरा भी 8 विकेट से और तीसरा 82 रन से जीता. अब वे 5-0 की व्हाइटवॉश की कोशिश करेंगे. एमसीजी में रिकॉर्ड तोड़ने वाली भीड़ आएगी, लाखों दर्शक माहौल को गर्म करेंगे. स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल सकते हैं. इंग्लैंड लड़ना चाहेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की डेप्थ और फॉर्म उन्हें मजबूत बनाती है.

calender
22 December 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag