score Card

अवतार 3 ने 3 दिनों में कमाए 3100 करोड़, जेम्स कैमरून की फिल्म के सामने धुरंधर भी पड़ी फीकी!

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार पार्ट 3 धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. 19 दिसंबर को रिलीज हुई यह अब तक 11 रिकार्ड्स तोड़ दिए.

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होते ही दुनिया भर में धमाका कर दिया. पहले वीकेंड में यह फिल्म ग्लोबली 345 मिलियन डॉलर (करीब 3100 करोड़ रुपये) कमा चुकी है. इसमें अमेरिका से 88 मिलियन डॉलर और बाकी देशों से 257 मिलियन डॉलर शामिल हैं.

पैंडोरा की इस नई कहानी में जेक सुली और नेतिरी की फैमिली एक नई आक्रामक जनजाति 'ऐश पीपल' से भिड़ती है, जिसमें आग और ज्वालामुखी की थीम है. भव्य विजुअल्स, 3D और IMAX ने दर्शकों को थिएटरों में खींचा. 

ग्लोबल कमाई का कमाल

चीन में फिल्म ने 57.6 मिलियन डॉलर कमाए, जो फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग है. फ्रांस, कोरिया, जर्मनी जैसे देशों में 2025 की सबसे बड़ी शुरुआत रही. IMAX पर ग्लोबल 43.6 मिलियन डॉलर की कमाई हुई, जो साल की सबसे बड़ी है.

यह कैमरून की दूसरी सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग है, पहले 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की थी. साल 2025 में यह जूटोपिया 2 के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी. 

अवतार 3 ने तोड़े 11 बड़े रिकॉर्ड

फिल्म ने कई देशों में रिकॉर्ड बनाए-जैसे इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, सिंगापुर में 2025 की सबसे बड़ी MPA ओपनिंग. तुर्की और यूक्रेन में फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी शुरुआत. यह फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म है, रनटाइम 3 घंटे 17 मिनट.  

कुल 11 रिकॉर्ड टूटे, जिसमें साल की सबसे बड़ी IMAX ओपनिंग भी शामिल है. क्रिटिक्स ने विजुअल्स और एक्शन की तारीफ की, हालांकि कुछ ने प्लॉट को दोहराव वाला बताया. 

भारत में धुरंधर से मुकाबला

भारत में फिल्म ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने कड़ी टक्कर दी. 'धुरंधर' अभी भी कई जगहों पर ज्यादा शो ले रही है. फिर भी 'अवतार 3' के शानदार 3D इफेक्ट्स और पैंडोरा की दुनिया दर्शकों को पसंद आ रही है.

प्रीमियम फॉर्मेट में टिकटें तेजी से बिक रही हैं. यह फिल्म साबित कर रही है कि जेम्स कैमरून की विजन और टेक्नोलॉजी से बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बड़ा धमाका हो सकता है. 

calender
22 December 2025, 02:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag