score Card

दुबई का ये रहस्यमयी जानवर देखकर दुनिया हैरान! ऑस्ट्रेलियाई महिला के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया कि दुबई के रेगिस्तान में एक अजीबोगरीब जानवर घूम रहे हैं, जिसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा.

दुबई के रेगिस्तान में एक अजीबोगरीब जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने कार से जाते हुए कुछ विशाल जानवरों को देखा, जो खरगोश और छोटे हिरण जैसे लग रहे थे. हैरान होकर उन्होंने वीडियो बनाया और पूछा, "यह क्या चीज है?" यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों ने देखा और कई लोग अपनी हैरानी जाहिर कर रहे हैं.

वीडियो में क्या दिखा ?

वीडियो कार से शूट किया गया लगता है. इसमें तीन बड़े जानवर घास पर बैठे नजर आते हैं. उनके लंबे कान, पतले पैर और फर वाला शरीर दूर से किसी जादुई प्राणी जैसा लगता है. महिला की आवाज सुनाई देती है, "हे भगवान, क्या यह खरगोश है ? यह हैरी पॉटर वाली कोई चीज तो नहीं ?"

जगह दुबई की मशहूर अल कुद्रा झीलों या क्रिसेंट मून लेक के पास है, जहां लोग बारबेक्यू और कैंपिंग के लिए जाते हैं.महिला लुईस स्टार्की सिडनी की रहने वाली हैं और दो साल से दुबई में रह रही हैं. 

राश्यमयी जानवर की पहचान 

सोशल मीडिया यूजर्स ने जल्दी ही पहचान ली कि यह पैटागोनियन मारा है. यह दक्षिण अमेरिका, खासकर अर्जेंटीना का मूल निवासी एक बड़ा कृंतक प्राणी है. ये खरगोश परिवार से हैं, लेकिन आकार में बड़े और हिरण जैसे दिखते हैं.

लंबाई करीब 70 सेंटीमीटर तक होती है और वजन 15 किलो तक. ये शाकाहारी, शांत और हानिरहित होते हैं. दुबई में ये 2020 से दिखने लगे, खासकर अल कुद्रा और अल मरमूम डेजर्ट रिजर्व में. अनुमान है कि यहां करीब 200 मादाएं रहती हैं. 

ये दुबई में कैसे पहुंचे ?

यह अभी भी पूरा रहस्य नहीं सुलझा है. ज्यादातर विशेषज्ञ मानते हैं कि अमीर लोग इन्हें एक्सोटिक पेट के रूप में लाए थे. बाद में कुछ जानवरों को छोड़ दिया गया या वे भाग निकले. रेगिस्तान के माहौल में ये अच्छे से ढल गए और प्रजनन करके संख्या बढ़ा रहे हैं.

अब ये दुबई की वाइल्डलाइफ का हिस्सा बन गए हैं. पर्यटक इन्हें दूर से देखकर खुश होते हैं, लेकिन करीब जाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये जंगली हैं. 

calender
22 December 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag