नमो भारत ट्रेन में 'अश्लील हरकत' करते हुए जोड़े का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
नमो भारत रैपिड रेल की गाजियाबाद-मेरठ लाइन में एक छात्र और छात्रा के आपत्तिजनक व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नमो भारत रैपिड रेल से जुड़ी एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. गाजियाबाद-मेरठ RRTS रूट पर चलती ट्रेन के अंदर एक छात्र और छात्रा ने अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. दोनों के बीच हुई इस आपत्तिजनक हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की सच्चाई जानने के लिए NCRTC अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही है.
वहीं, NCRTC के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, "ये वीडियो पिछले महीने 24 नवंबर का है. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और कुछ कार्रवाई भी की गई है. हम लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की प्रक्रिया में भी हैं." अधिकारी ने यह भी बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा जोड़ा स्टाफ का हिस्सा नहीं है.
मोबाइल फोन से लीक हुई वीडियो
जानकारी के अनुसार, ट्रेन के CCTV कैमरों की फुटेज किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करके उसे लीक किया है. वहीं, अभी तक सामने नहीं आया है कि ये वीडियो कब की है. पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच करनी शुरु कर दी है.
चलती ट्रेन का है वीडियो
यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है, जब नमो भारत रैपिड रेल मोदीनगर (उत्तर) स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रेन के अंदर होने वाली नियमित घोषणाएं भी साफ सुनाई दे रही हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि घटना चलती ट्रेन के अंदर की है. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि उस कोच में एक अन्य यात्री कुछ सीट पीछे बैठा हुआ था। आरोप है कि उसी दौरान एक छात्र और छात्रा ने सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक व्यवहार किया.
वहीं, गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. संबंधित थाना प्रभारी (SHO) को जांच के निर्देश दिए गए हैं और NCRTC अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है. ग्रामीण जोन के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि फिलहाल NCRTC की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
(JBT इस वायरल वीडियो और इससे जुड़ी जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. यह खबर सोशल मीडिया और आधिकारिक बयानों के आधार पर प्रकाशित की गई है.)


