score Card

CBI ने रिश्वरतखोरी के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल को किया गिरफ्तार, घर में मिली नोटों की गड्डियां

CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की तैनाती रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग में हैं. तलाशी के दौरान CBI ने कर्नल के दिल्ली स्थित घर से दो करोड़ और उनकी पत्नी के राजस्थान स्थित घर से दस लाख की नकदी बरामद की है. CBI ने शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था.  

लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा रक्षा उत्पादन विभाग में अंतरराष्ट्रीय सहयोग व निर्यात मामलों के डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर के रूप में तैनात है. वहीं, पत्नी काजल राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डिनेंस यूनिट (DOU) की कमांडिंग ऑफिसर (CO) के रूप में तैनात हैं. दोनों पर आरोप है कि दुबई की एक कंपनी के इशारे पर रिश्वत का यह पूरा नेटवर्क काम कर रहा था.

CBI ने बिछाया जाल

CBI द्वारा ये मामला 16 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर दर्ज किया गया है. CBI के मुताबिक कर्नल दीपक कुमार शर्मा कुछ प्राइवेट को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के बदले रकम ले रहे थे. CBI को बेंगलुरु की एक कंपनी से संभावित रिश्वत भुगतान के बारे में जानकारी मिली.

इस दौरान CBI को विनोद कुमार द्वारा बेंगलुरु की एक कंपनी के कहने पर दीपक कुमार शर्मा को 18 दिसंबर को 3 लाख रुपए की रिश्वत दिए जाने की जानकारी मिली. सीबीआई ने जाल बिछाकर दीपक कुमार शर्मा और विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने मौके से तीन लाख रुपये भी जब्त किए. कोर्ट ने दोनों को 23 दिसंबर 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

सरकारी मंजूरी और दूसरे कामों में थे लिप्त

पूछताछ में पता चला की राजीव यादव और रवजीत सिंह नाम के शख्स उस कंपनी के मामलों को देख रहे थे और लंबो समय से दीपक शर्मा के संपर्क में थे. जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के साथ मिलकर ये कई सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अवैध फायदा हासिल करने की कोशिश में थे. CBI ने बताया कि इस पूरी चेन का पता लगाया जा रहा है. 

दिल्ली और राजस्थान आवास पर मिली नकदी 

CBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के दिल्ली आवास पर तलाशी के दौरान 2.23 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुई. वहीं, एक टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में 16 इन्फेन्ट्री डिवीजन ऑर्डनेंस के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी कर्नल काजल बाली के आवास पर भी तलाशी में 10 लाख रुपये नकदी बरामद हुई. इसके बाद कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. 

calender
21 December 2025, 12:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag