भारत विरोधी बयानों पर शेख हसीना ने दी प्रतिक्रिया, कहा- युनुस के शासन में कट्टरपंथी ताकतें मजबूत
बांग्लादेश में भारत विरोधी बयानों और माहौल को लेकर शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूनुस सरकार में कट्टरपंथी ताकतों को बल मिला है.

बांग्लादेश में भारत विरोधी बयानों और माहौल को लेकर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ये बहुत खतरनाक है. मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली सरकार में कट्टरपंथी ताकतों को बल मिला है. उन्होंने आगे कहा कि लोग पूर्वोत्तर और भारत के चिकन नेक को लेकर भी खतरनाक बयान देने लगे हैं.
बता दें कि नेशनल सिटीजन पार्टी के शीर्ष नेता हसनत अब्दुल्ला ने हाल ही में भारत को धमकी देते हुए एक बयान दिया था. बयान में हसनत अब्दुल्ला ने कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब भारत के सात राज्य उससे अलग हो जाएंगे. भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश के भारत में उच्चायुक्त को भी तलब किया था.
क्या है 'चिकन नेक'?
बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कॉरिडोर को ही 'चिकन नेक' कहा जाता है. इस क्षेत्र को दुनिया के सबसे संवेदनशील बॉटल नेक में से एक माना जाता है. यह पतली जमीन की पट्टी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा) को बाकी देश से जोड़ती है. यह नेपाल, बांग्लादेश व भूटान के बीच स्थित है.
"युनुस के शासन में कट्टरपंथी ताकतें मजबूत"
शेख हसीना ने इस तरह के बयानों को खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि युनुस के शासन में कट्टरपंथी ताकतें काफी मजबूत हो गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी गंभीर राजनेता अपने पड़ोसी देश को इस तरह से धमकी नहीं दे सकता. उन्होंने बताया कि भारत के साथ बांग्लादेश के व्यापारिक संबंध हैं.
उस्मान हादी की मौत से फैली अराजकता
बता दें कि बांग्लादेश में फिलहाल इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की मौत को लेकर हिंसा फैली हुई है. बांग्लादेश की कट्टरपंथी ताकतें वहां रह रहे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. वहीं, शेख हसीना ने अपने बयान में कहा कि बांगलादेश की शांति और समृद्धि भारत के साथ अच्छे संबंधों में ही निहित है. उन्होंने यूनुस को भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ने का कारण बताया.
शेख हसीना ने कहा कि अगर बांग्लादेश में जिम्मेदार सरकार बन जाए और लोकतंत्र वापस आ गया तो स्थिति ठीक हो जाएगी. यूनुस सरकार बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हिफाजत नहीं कर पा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत बांग्लादेश दशकों से अच्छे दोस्त रहे है, आज भारत की वजह से ही बांग्लादेश का अस्तित्व है.


