score Card

टेक ऑफ करते ही विमान के इंजन में आई खराबी, यात्रियों की अटकी सांसें...हवा में ही पायलट ने लिया बड़ा फैसला, फिर जो हुआ...

एयर इंडिया की फ्लाइट AI887, जो दिल्ली से मुंबई जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद किसी तकनीकी समस्या के कारण वापस दिल्ली लौट आई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार सुबह तकनीकी खामी के चलते उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा. विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों के बीच उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पायलटों ने ‘एयर टर्नबैक’ का फैसला लिया. यह विमान बोइंग 777 था, जिसमें करीब 355 यात्री सवार बताए गए हैं.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दाहिने इंजन में तेल के दबाव में असामान्य गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली लाया गया. सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया.

उड़ान के दौरान क्या हुई तकनीकी गड़बड़ी?

DGCA ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट AI887 टेकऑफ के बाद जब फ्लैप रिट्रैक्शन की प्रक्रिया में थी, तभी फ्लाइट क्रू ने इंजन नंबर-2 (दाहिने इंजन) में ऑयल प्रेशर कम पाया. थोड़ी ही देर में इंजन का तेल दबाव पूरी तरह शून्य हो गया. इसके बाद पायलट ने तय प्रक्रिया के अनुसार इंजन को बंद किया और विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया.

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 के पायलट दल ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया. एयरलाइन ने बताया कि विमान की जांच और मरम्मत की प्रक्रिया जारी है. प्रवक्ता ने कहा कि विमान की जांच चल रही है. दिल्ली स्थित हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है और उन्हें शीघ्र ही उन सभी लोगों को जहां -जहां जाना है वहां पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

DGCA और मंत्रालय ने लिया संज्ञान

DGCA ने स्पष्ट किया कि इस घटना की जांच एयरलाइन के परमानेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड द्वारा की जाएगी, जो डायरेक्टर एयर सेफ्टी (नॉर्थ रीजन) की निगरानी में होगी. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और DGCA को पूरी जांच के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रालय ने यात्रियों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश भी दिए.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

एयर इंडिया ने मंत्रालय को जवाब देते हुए कहा कि AI 887 को एहतियाती तौर पर दिल्ली वापस भेजे जाने के कारण जिन यात्रियों को असुविधा हुई, उनके प्रति हम पूरी तरह से सहानुभूति व्यक्त करते हैं. एयरलाइन ने बताया कि एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जिससे सभी यात्रियों को बाद में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराए गए और वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद यात्रियों से मुलाकात कर सहायता प्रदान की.

calender
22 December 2025, 02:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag