शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का 10वां शतक, अपने नाम किए कई रिकॉर्ड...सचिन को भी पीछे छोड़ा
Shubman Gill Records : शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अपना 10वां शतक लगाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक साल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी की और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. उन्होंने बाबर आज़म को भी WTC में पीछे किया.

Shubman Gill Records : भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त शतक जमाया. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है और कप्तान बनने के बाद उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है. उनकी यह पारी ना सिर्फ मैच के लिहाज़ से अहम रही बल्कि उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बने गिल
WTC में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
• शुभमन गिल – 10
• रोहित शर्मा – 9
• यशस्वी जायसवाल – 7
विराट कोहली की बराबरी और तेंदुलकर से आगे निकले
2025 में बतौर टेस्ट कप्तान गिल अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा शतक (5) लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने यह कारनामा 2017 और 2018 में किया था. वहीं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1997 में 4 शतक लगाए थे जब वे टेस्ट कप्तान थे.
एक साल में भारत के लिए टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक
• विराट कोहली – 5 (2017, 2018)
• शुभमन गिल – 5 (2025)
• सचिन तेंदुलकर – 4 (1997)
बतौर WTC कप्तान बाबर आजम से भी आगे निकले
गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर कप्तान अब तक 5 शतक लगाए हैं, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान WTC में 8 शतक लगाए हैं.
WTC में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा शतक:
• जो रूट – 8
• दिमुथ करुणारत्ने – 6
• शुभमन गिल – 5
• रोहित शर्मा, बाबर आजम – 4
शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी से न केवल टीम इंडिया को मज़बूती दी है, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. उनका मौजूदा फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है, खासकर आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स और श्रृंखलाओं के लिए. अगर वे इसी तरह रन बनाते रहे, तो आने वाले वर्षों में कई और बड़े रिकॉर्ड्स उनके नाम हो सकते हैं.


