PAK vs SA: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

PAK vs SA: पाकिस्तान के लिए 2023 का विश्व कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है.

Saurabh Dwivedi

PAK vs SA: पाकिस्तान के लिए 2023 का विश्व कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए पाकिस्तान को अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने 46.4 ओवर में 270 रनों पर ढेर कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर जीत हासिल की. जिसमें बैटिंग में एडन मार्करम की 91 रनों की पारी और बॉलिंग में तबरेज शम्सी के 4 विकेट लिए.

पाक के तरफ से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील (52) और कप्तान बाबर आज़म (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन वह किसी काम नहीं आया. हालांकि पाकिस्तान ने एडन मार्करम का विकेट गिराकर मुकाबले को लगभग अपने पाले में डाल लिया था. लेकिन अंत में 9वें नंबर पर उतरे केशव महाराज ने चौका लगाकर अफ्रीका को जीत दिलाया. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag