Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका ने जड़ा पचासा
एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. पुथुम निसांका और कामिल मिशारा की 95 रनों की साझेदारी जीत की नींव बनी.

BAN vs SL: एशिया कप 2025 का पांचवां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल लिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 140 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने महज 14.4 ओवर में हासिल कर लिया.
टॉस और गेंदबाजी का फैसला
श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. टीम के गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही दबाव में रखा. नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश ने 53 रन तक अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए.
बांग्लादेश की पारी
हालांकि, शुरुआती झटकों के बाद जैकेर अली और शमीम हुसैन ने मिलकर पारी संभालने की कोशिश की. दोनों ने 86 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जैकेर ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को स्थिर किया, जबकि शमीम ने तेज़ रन जुटाए. इसके बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में बांग्लादेश की टीम 139/5 रन ही बना सकी.
श्रीलंका की बल्लेबाजी
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को जल्दी ही झटका लगा. कुसल मेंडिस सिर्फ 3 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद पुथुम निसांका और कामिल मिशारा ने खेल को पूरी तरह पलट दिया.
निसांका और मिशारा की साझेदारी
दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की अहम साझेदारी की. निसांका ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं मिशारा ने 32 गेंदों पर 46 रन ठोककर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
कप्तान असलंका का योगदान
अंतिम चरण में कप्तान चरित असलंका ने 4 गेंदों पर 10 रन बनाए और मिशारा के साथ मिलकर टीम को 14.4 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ कर दिया और अंक तालिका में अपनी स्थिति मज़बूत बनाई.


