score Card

स्टेडियम का काम अधूरा, पाकिस्तान में नहीं होगी चैपियंस ट्रॉफी?, पीसीबी का सामने आया बड़ा बयान

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है. तीन स्टेडियमों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. पीसीबी मैच के आयोजनों को लेकर तीन स्टेडियम को रिनोवेट कर रहा है, लेकिन ये काम अभी अधूरा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हो सका है. इन स्टेडियमों का निर्माण काम चल ही रहा है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को शुरू होगी. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मुकाबले होंगे और इसका समापन 9 मार्च को होगा. 

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं. पिछले साल अगस्त में शुरू हुए और 31 दिसंबर तक पूरा होने वाले आयोजन स्थलों पर नवीनीकरण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईसीसी तीनों स्टेडियमों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजेगा. अगर 12 फरवरी को आयोजन स्थल हैंडओवर के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो पूरा टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

फरवरी के पहले सप्ताह में हो जाएंगे काम पूरे

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि सभी काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करीब 12 अरब रूपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किए हैं. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा. किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वे कौन हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं." हालांकि, पीसीबी ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की भागीदारी वाली वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला को मुल्तान से कराची और लाहौर स्थानांतरित कर दिया.

ICC की टीम करेगी निरीक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ICC पाकस्तान के तीनों स्टेडियमों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजेगा. अगर 12 फरवरी को वेन्यू सौंपे जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो पूरा टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है. हालांकि PCB का कहना है कि तीनों स्टेडियम का काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा.

यूएई को मिल सकती है मेजबानी

माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनती है तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को मेजबानी का मौका मिल सकता है. हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है. जिसमें कहा गया है कि हर हाल में अधूरे स्टेडियम के कामों को 25 जनवरी तक पूरा कर लेना होगा. इसके बाद आईसीसी के अधिकारी इन स्टेडियमों का जायजा लेंगे. फिर वो अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि स्टेडियम टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है या नहीं.

calender
11 January 2025, 10:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag