T20 World Cup 2026: आईसीसी के सामने बांग्लादेश ने फिर भारत में खेलने से किया इनकार, जानें अब आगे क्या होगा?
बीसीबी ने सुरक्षा कारणों से टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत जाने से इनकार दोहराया है. आईसीसी ने पुनर्विचार का आग्रह किया, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड अपने रुख पर कायम है. दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं.

नई दिल्लीः बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने के पक्ष में नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ हुई हालिया बैठक में बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने पहले के रुख को दोहराया. यह मुद्दा अब केवल खेल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासनिक और सुरक्षा चिंताओं के कारण एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विषय बनता जा रहा है.
आईसीसी और बीसीसीआई के साथ अहम बैठक
मंगलवार दोपहर बीसीबी, आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई. इस बैठक का उद्देश्य टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी और उससे जुड़े व्यवस्थागत पहलुओं पर चर्चा करना था. बैठक में बीसीबी अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकवत हुसैन और फारूक अहमद, क्रिकेट संचालन समिति के निदेशक व अध्यक्ष नजमुल अबेदीन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजाम उद्दीन चौधरी शामिल हुए. इस उच्चस्तरीय बैठक से स्पष्ट था कि बीसीबी इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से ले रहा है.
सुरक्षा चिंताओं पर बीसीबी की दो टूक
चर्चा के दौरान बीसीबी ने साफ शब्दों में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर वह संतुष्ट नहीं है. बोर्ड ने यह भी दोहराया कि उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी अपने खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना है. इसी कारण बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने की संभावना पर विचार किया जाए.
आईसीसी का जवाब
आईसीसी ने बैठक में यह जानकारी दी कि टी20 विश्व कप 2026 का कार्यक्रम और आयोजन से जुड़े दिशानिर्देश पहले ही तय किए जा चुके हैं. आईसीसी अधिकारियों ने बीसीबी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इसके बावजूद, बीसीबी अपने रुख पर कायम रहा और कहा कि जब तक उसे पूर्ण सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, तब तक वह अपने फैसले में बदलाव नहीं करेगा.
संवाद जारी रखने पर सहमति
हालांकि दोनों पक्ष किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके, लेकिन बीसीबी और आईसीसी ने बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है. उद्देश्य यही है कि ऐसा समाधान निकाला जाए जो सभी के लिए स्वीकार्य हो और वैश्विक टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा भी बनी रहे.


