score Card

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन खत्म होने से टीम इंडिया की घर वापसी टली, टिकट के इंतजार में खिलाड़ी

Sports news: सिडनी टेस्ट 3 दिन में ही खत्म होने से भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में फंस गई है, जबकि उनका दौरा 7 जनवरी को खत्म होना था और फ्लाइट 8 जनवरी की थी. अब खिलाड़ी अपनी घर वापसी के लिए टिकट का इंतजार कर रहे हैं और वे विभिन्न बैचों में भारत लौटेंगे.

Sports news: सिडनी टेस्ट मैच के 3 दिन में ही खत्म होने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया में ही फंस गई. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 जनवरी को समाप्त होना था और टीम को 8 जनवरी को घर लौटने की फ्लाइट थी. लेकिन टेस्ट मैच जल्दी खत्म हो जाने के कारण अब टीम को अपनी वापसी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. बीसीसीआई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लिए वापसी के टिकट का इंतजाम कर रहा है, जैसे ही टिकट मिलते हैं, खिलाड़ी भारत लौटने के लिए रवाना हो जाएंगे. 

भारत को मिली 1-3 से हार

5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने में सफलता पाई है. अब भारतीय टीम घर लौटने की प्रक्रिया में है और बीसीसीआई को उम्मीद है कि जल्दी ही टिकट मिल जाएंगे. 

विभिन्न बैचों में लौटेंगे खिलाड़ी

खिलाड़ियों की घर वापसी में देरी हो सकती है, क्योंकि सभी एक साथ नहीं लौटेंगे. कई खिलाड़ी अलग-अलग बैचों में वापस लौटेंगे. कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी सोमवार को ही उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं. खबरों के अनुसार, जैसे ही टिकट उपलब्ध होंगे, भारतीय टीम के सदस्य अपनी वापसी के लिए तैयार हो जाएंगे. 

7700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर

भारतीय टीम ने इस दो महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे में कुल 7700 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की. आपको बता दें कि नवंबर के दूसरे हफ्ते में टीम ने अपनी यात्रा शुरू की और पहले टेस्ट मैच से पहले पर्थ में सिमुलेशन मैच खेला था. इसके बाद, कैनबरा, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में मैचों का आयोजन हुआ. 

calender
06 January 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag