लियोनल मेसी का दिखा हिंदू अवतार! मां दुर्गा की आरती कर लगाया जयकारा, देखें वीडियो
लियोनल मेसी ने अपने भारत दौरे के आखिरी पड़ाव में वंतारा में भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अपनाया. उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका के साथ मां दुर्गा की महाआरती की.

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपने भारत दौरे के आखिरी पड़ाव में गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा में भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अपनाया. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने उनका स्वागत किया.
मेसी ने मां दुर्गा की महाआरती की, 'जय माता दी' बोला और अन्य मंत्र जैसे 'ओम नमः शिवाय' तथा 'हर हर महादेव' का जाप किया.यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके साथी रोड्रिगो डी पॉल उन्हें सम्मान से देखते रहे.
मंदिर में पूजा और रीति-रिवाज
वंतारा एक विशाल वन्यजीव संरक्षण केंद्र है. मेसी अपने साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने पारंपरिक स्वागत लिया, माथे पर तिलक लगवाया और मंदिर में महाआरती की. इसमें अंबे माता, गणेश, हनुमान पूजा और शिव अभिषेक शामिल था.
in a thousand years I wouldn’t have imagined messi saying jai mata dii 😭😭 holy based pic.twitter.com/kjHEPMPdLj
— sierra🇮🇳 (@sierraoperator) December 17, 2025
मेसी ने दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया और 'जय माह पल भारतीय आध्यात्म और प्रकृति प्रेम को जोड़ता है. इस दौरान मेसी की सादगी ने सभी को प्रभावित किया.
अनंत अंबानी ने से मेसी को दिया गिफ्ट
मेसी ने शेर, बाघ, हाथी मणिकलाल के साथ फुटबॉल खेला और अन्य जानवरों को खिलाया. उनकी बचाव कहानियां सुनकर वे भावुक हुए. मेसी ने वंतारा के काम की तारीफ की, कहा कि जानवरों की देखभाल अद्भुत है. वे सहज महसूस कर रहे थे और दोबारा आने का वादा किया. अनंत ने उन्हें महंगी घड़ी भी गिफ्ट की.
भारत दौरे का हुआ समापन
यह दौरा 'GOAT इंडिया टूर 2025' का हिस्सा था, जो कोलकाता से शुरू होकर हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और जामनगर तक पहुंचा. वंतारा में खेल, संस्कृति, आध्यात्म और संरक्षण का अनोखा संगम हुआ. मेसी ने भारतीय मेहमाननवाजी और फैंस के प्यार की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल है.


