score Card

आखिर हुआ क्या, क्यों नहीं निकल रहे बल्ले से रन? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म से टेंशन में टीम इंडिया

रोहित पिछले कुछ महीनों से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनकी खराब फॉर्म का आलम यह है कि वे पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना सके हैं. रोहित शर्मा के रन ना बनाने से ज्यादा परेशान करने वाली बात उनके आउट होने का तरीका है. रोहित ज्यादातर खराब शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रोहित शर्मा गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरे तो उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. आखिर यह खिलाड़ी साल का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहा था. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से भी बेहद अहम है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित लंबी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित पिछले कुछ महीनों से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनकी खराब फॉर्म का आलम यह है कि वे पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना सके हैं.

खराब शॉट खेलकर गंवाते हैं विकेट 

रोहित शर्मा के रन ना बनाने से ज्यादा परेशान करने वाली बात उनके आउट होने का तरीका है. रोहित ज्यादातर खराब शॉट पर विकेट गंवा रहे हैं. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में आउट हुए. आमतौर पर ऐसी गेंद को वे बड़ी आसानी से बाउंड्री के बाहर भेजते रहे हैं. लेकिन साकिब महमूद की गेंद पर वे मिडविकेट पर ही कैच दे बैठे.

6 महीने में एक बार पार किया 25 का आंकड़ा

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म एक-दो महीने नहीं, बल्कि छह महीने से जारी है. उन्होंने पिछले साल 4 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. रोहित इसके बाद भारत के लिए 16 बार बैटिंग करने उतर चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 10.37 की औसत से 166 रन निकले हैं. रोहित इन 16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 रन का आंकड़ा पार कर पाए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित पर कितना दबाव आ गया है. 

आउट ऑफ फॉर्म कप्तान परेशानी का सबब

रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन ने सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी परेशान कर दिया होगा. आखिर जिस टीम में श्रेयस अय्यर जैसे इनफॉर्म बैटर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल हो रही हो, वह अपने आउट ऑफ फॉर्म कप्तान को कितने दिनों तक बर्दाश्त कर पाएगी. हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था. भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा बिलकुल भी देखना पसंद नहीं करेंगे.

calender
07 February 2025, 09:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag