भारत-पाकिस्तान मुकाबला टाई होने पर क्या होगा? यहां जानिए नियम
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले अक्सर रोमांचक और हाईवोल्टेज होते हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर हुई थी. लेकिन क्या होगा अगर यह मैच टाई हो जाता है? ऐसे में मैच का परिणाम कैसे निकाला जाएगा? आपको बता दें कि आईसीसी ने ऐसी परिस्थितियों के लिए पहले ही नियम तय कर रखे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले अक्सर रोमांचक और हाईवोल्टेज होते हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर हुई थी. अब दुबई में होने वाला आगामी मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होने की संभावना है. लेकिन क्या होगा अगर यह मैच टाई हो जाता है? ऐसे में मैच का परिणाम कैसे निकाला जाएगा? आपको बता दें कि आईसीसी ने ऐसी परिस्थितियों के लिए पहले ही नियम तय कर रखे हैं.
पाकिस्तान और भारत के लिए अहम मुकाबला
पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा. पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगा, वहीं भारत भी इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की सीट पक्की करना चाहेगा. अगर मुकाबला टाई हो जाता है, तो दोनों टीमें चाहेंगी कि फैसला उनके पक्ष में हो. इसके लिए उन्हें एक बार फिर से प्रयास करना होगा और सुपर ओवर खेलना होगा.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्पष्ट नियम निर्धारित किए हैं. इसके अनुसार, अगर मैच टाई होता है, तो फैसला सुपर ओवर के जरिए किया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई होता है, तो एक और सुपर ओवर खेला जाएगा. यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक परिणाम नहीं निकल आता. यदि मैच का परिणाम नहीं निकाला जा सकता, तो दोनों टीमों को समान अंक दिए जाएंगे.
सुपर ओवर से निकलेगा परिणाम
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल में भी अगर मैच टाई होता है, तो परिणाम सुपर ओवर से निकाला जाएगा. अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो रिजर्व डे का इंतजाम किया गया है. हालांकि, प्रयास यह रहेगा कि मैच का निर्णय पहले निर्धारित दिन ही किया जाए. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो बचा हुआ मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
DLS नियम के तहत, नॉकआउट मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलना होगा, जबकि ग्रुप स्टेज मैचों में यह संख्या 20 ओवर होगी.


