Ind vs Eng 3rd Test: लंदन के लॉर्ड्स में कैसी होगी सतह?
बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन की हार के बाद लॉर्ड्स की पिच में “काफी जान” की बात कही थी. पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए शुरुआती दो-तीन दिन मदद मिलने की उम्मीद है.

हेडिंग्ले में मिली जीत के बाद, एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को भारत से 336 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. कप्तान बेन स्टोक्स की टीम इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमजोर साबित हुई, जबकि भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर मैच में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा. 25 वर्षीय गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारियां खेलीं. इस तरह उन्होंने मैच में कुल 430 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी एक मैच में बनाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं.
वापसी को तैयार हैं जसप्रीत बुमराह
गेंदबाज़ी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में धारदार गेंदबाज़ी की, जबकि आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें 10 जुलाई से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है. वहीं, जसप्रीत बुमराह भी वापसी को तैयार हैं और वे प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं.
बैटिंग लाइन-अप की बात करें तो भारत करुण नायर को साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल की जगह बेंच पर बैठा सकता है, लेकिन टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है. नायर का फॉर्म चिंता का विषय है, जिसे लेकर कोचिंग स्टाफ विचार कर सकता है.
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में 1596 दिनों बाद वापसी हुई है, जो जोश टंग की जगह टीम में शामिल हुए हैं. हालांकि गस एटकिंसन को लेकर उम्मीदें थीं, लेकिन टीम ने उन्हें लॉर्ड्स में नहीं उतारने का फैसला लिया है. वे मैनचेस्टर टेस्ट में नज़र आ सकते हैं.
लॉर्ड्स पिच रिपोर्ट
बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन की हार के बाद लॉर्ड्स की पिच में “काफी जान” की बात कही थी. पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए शुरुआती दो-तीन दिन मदद मिलने की उम्मीद है. बल्लेबाज़ों को संयम और रणनीति के साथ खेलना होगा, क्योंकि पिच चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.


