score Card

भारत लौटे चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा, नारों से गूंज उठा पूरा मुंबई एयरपोर्ट, देखें वीडियो

दुबई में भारत ने चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता. इसके बाद रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. मुंबई एयरपोर्ट नारों से गूंज उठा. रोहित शर्मा भारत के दूसरे कप्तान हैं, जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय टीम के सफल कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद दुबई से भारत लौट आए हैं. सोमवार देर रात रोहित मुंबई पहुंचे और वहां से अपने घर के लिए रवाना हो गए. मुंबई एयरपोर्ट पर उनके फैंस की भारी भीड़ थी, जो उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. सभी रोहित का नाम लेकर नारे लगाने लगे, लेकिन रोहित चुपचाप एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपनी कार में सवार होकर घर की ओर बढ़े. फैंस की भीड़ के कारण उनकी कार को आगे बढ़ने में काफी दिक्कत हुई.

धोनी ने भारत को एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफियां दिलाईं

रोहित शर्मा भारत के दूसरे कप्तान हैं, जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी भारत को एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफियां दिलाई थीं.

टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी दुबई से लौट रहे हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और हर्षित राणा शाम को दिल्ली पहुंचे. हालांकि, रोहित का स्वागत कहीं ज्यादा भव्य था, जबकि गंभीर और राणा का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत फीका रहा. यहां मीडिया के अलावा सिर्फ कुछ गिने-चुने लोग ही मौजूद थे.

खिलाड़ियों को आराम की जरूरत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत लौटने पर टीम का स्वागत जोरदार था, लेकिन इस बार स्थिति अलग थी. इसका कारण शायद आईपीएल है, जो 22 मार्च से शुरू हो रहा है।. खिलाड़ी जल्द ही अपनी फ्रेंचाइजियों से जुड़ेंगे और आईपीएल के लिए तैयारी करेंगे, जिसके लिए उन्हें आराम की जरूरत है.

calender
10 March 2025, 11:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag