score Card

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कौन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने जहां तूफान मचाया, वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीता. अब हम जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए और किसे मिली गोल्डन बॉल.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने जहां तूफान मचाया, वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीता. अब हम जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए और किसे मिली गोल्डन बॉल.

मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए. उनका औसत 16.70 का था, जो बहुत प्रभावी रहा. हेनरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना था. हालांकि, फाइनल में चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ा.

वरुण चक्रवर्ती

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए, जिनका औसत 15 था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप दौर में 42 रन देकर 5 विकेट लेना था. फाइनल में वरुण ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए, जिनका औसत 24.00 था. शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट था. हालांकि, फाइनल में वह एक ही विकेट ले पाए.

मिचेल सेंटनर

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में था, जहां उन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सेंटनर का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बहुत प्रभावी रहा.

अजमतउल्लाह ओमरजई

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतउल्लाह ओमरजई ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए. उनका औसत 20 था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 5 विकेट लेना था. ओमरजई ने अपनी गेंदबाजी से टूर्नामेंट में प्रभावित किया और पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बने.

इन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया और गोल्डन बॉल जीतने के लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा पैदा की.

calender
09 March 2025, 10:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag