गौतम गंभीर क्यों रहते हैं हमेशा सीरियस? कोच ने खुद बताया राज
अक्सर क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल उठता है कि गौतम गंभीर हमेशा इतने गंभीर क्यों नजर आते हैं? हर स्थिति में उनके चेहरे के हाव-भाव लगभग एक जैसे क्यों रहते हैं? वो जीत या किसी खास मौके पर खुलकर जश्न क्यों नहीं मनाते? अब इन तमाम सवालों का जवाब खुद गौतम गंभीर ने दे दिया है.

क्रिकेट के मैदान पर अपने जुनून और तीखे तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले गौतम गंभीर को अक्सर 'क्रिकेट का एंग्री यंग मैन' कहा जाता है. जैसे बॉलीवुड में यह टैग अमिताभ बच्चन के लिए प्रसिद्ध है, वैसे ही गंभीर भी मैदान पर अपनी गंभीरता और निडरता के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि जब भी उनका नाम सामने आता है, एक सवाल जरूर उठता है, आखिर गौतम गंभीर इतने गंभीर क्यों रहते हैं?
5 जून को होगा एपिसोड का प्रसारण
गौतम गंभीर, इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं. हाल ही में वे कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे. उनके साथ युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिनर युजवेंद्र चहल भी मौजूद थे. इन सभी खिलाड़ियों ने शो के दौरान खूब मस्ती की और अपने अनुभव साझा किए. इस एपिसोड का प्रसारण 5 जून को होगा, लेकिन इससे पहले इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है.
देश की जीत सबसे ज्यादा अहम
प्रोमो में कपिल शर्मा ने गंभीर से मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि वो हमेशा इतने सीरियस क्यों रहते हैं? इस पर गंभीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैं इसलिए गंभीर रहता हूं ताकि देश के लोगों के चेहरे पर खुशी ला सकूं. उनके इस बयान से साफ है कि वो मैदान पर हर मैच को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से लेते हैं, क्योंकि उन्हें देश की जीत सबसे ज्यादा अहम लगती है.
गंभीर ने यह भी कहा कि कई बार लोग कहते हैं कि फील्ड पर लड़ाई हो गई, लेकिन वो लड़ाई कभी भी उनके निजी स्वार्थ के लिए नहीं होती, बल्कि देश के लिए होती है. उनके अनुसार, जब बात भारत की प्रतिष्ठा की होती है, तो हर खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है और उसी भावना से वो मैदान पर उतरते हैं.


