score Card

IND vs ENG Test series: क्या बारिश बिगाड़ेगी ओवल टेस्ट का मजा? जानिए लंदन का मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक टेस्ट ओवल में खेला जाएगा, जहां भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. बारिश की आशंका के बीच टीम को जीत के लिए हर विभाग में दम दिखाना होगा ताकि सीरीज बराबर की जा सके.

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांच मैचों में भारत फिलहाल 2-1 से पीछे है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने 0/2 की खराब शुरुआत और 300 से ज्यादा रनों के पिछड़ने के बावजूद मैच बचाकर सीरीज में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी थीं. लेकिन अगर भारत ओवल में नतीजा हासिल नहीं कर पाया, तो ये संघर्ष व्यर्थ साबित हो सकता है. ओवल का मैदान भारत के लिए एक मिश्रित इतिहास वाला स्थल रहा है- जहां टीम ने कुछ यादगार जीतें दर्ज की हैं, वहीं कई बार निराशा भी हाथ लगी है.

मैच में कैसा रहेगा लंदन का मौसम?

दोनों टीमें अंतिम टेस्ट में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, ऐसे में कई लोग सोच रहे हैं कि आखिरी मैच के दौरान लंदन में मौसम कैसा रहेगा. मुकाबले के पहले दिन के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो, मैच के पहले दिन बारिश की संभावना है. साथ ही दोपहर में कुछ देर के लिए बादल भी छाए रहेंगे. लंदन में भी प्रशंसकों को मैच देरी से शुरू होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ सकती है और 85 प्रतिशत तक बादल छाए रहने की भी संभावना है.

ओवल में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने ओवल में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 ड्रॉ रहे हैं. हालांकि चिंता की बात यह है कि भारत ने यहां केवल दो ही टेस्ट जीते हैं- पहली जीत 1971 में और दूसरी जीत 2021 में मिली थी. 2021 की जीत में शार्दुल ठाकुर की दोनों पारियों में अर्धशतक ने पहली पारी में 100 रन के नुकसान के बावजूद भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई थी. भारत ने ओवल में एक न्यूट्रल मैच भी खेला था- 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल. उस मैच में ट्रैविस हेड की शतकीय पारी के चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैदान पर भारत की कुल 6 हारें दर्ज हैं.

ओवल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

भारत के लिए ओवल में सबसे सफल बल्लेबाज राहुल द्रविड़ रहे हैं, जिन्होंने यहां तीन टेस्ट में 110.75 की औसत से रन बनाए और दो शतक जड़े. वर्तमान टीम की बात करें तो केएल राहुल इस सूची में सबसे ऊपर हैं. 2018 के दौरे में उन्होंने एक शतक लगाया था और ओवल में दो टेस्ट में 249 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत का भी इस मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने दो टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन इस बार वह उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह ध्रुव जुरेल खेलेंगे. भारत के लिए ओवल में स्कोर सुनील गावस्कर ने 1971 की ऐतिहासिक जीत के दौरान 221 रन बनाकर बनाया था.

ओवल में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजी के लिहाज से ओवल में भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए हैं. उन्होंने तीन मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनका औसत 30.5 रहा है, जो बहुत प्रभावशाली नहीं माना जाता. 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की जीत में उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए थे. इस मैदान पर किसी भी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 1971 की जीत के दौरान आए थे, जब भागवत चंद्रशेखर ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को जाल में फंसा दिया था.

calender
31 July 2025, 01:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag