महिला क्रिकेट को मिला नया सम्मान, ICC ने पुरस्कार की रिकॉर्ड घोषणा की
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. 1 सितंबर को भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप के लिए रिकॉर्ड इनामी राशि की घोषणा की गई है.

Women's World Cup 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार, 1 सितंबर को भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप के लिए रिकॉर्ड इनामी राशि की घोषणा की. आईसीसी ने कुल 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 122.5 करोड़ रुपये) का पुरस्कार फंड तय किया है, जो 2022 में न्यूज़ीलैंड में हुए महिला विश्व कप की राशि से लगभग तीन गुना से भी अधिक है. उस समय कुल इनामी राशि 3.5 मिलियन डॉलर थी, जबकि इस बार इसे 297 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.
सबसे खास बात यह है कि विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 39.4 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के विजेता को मिलने वाली राशि (4 मिलियन डॉलर) से भी अधिक है. यह कदम महिला क्रिकेट को समान अवसर और सम्मान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है.
उपविजेता टीम को कितने पैसे मिलेंगे?
उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 19.71 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.8 करोड़ रुपये) मिलेंगे. समूह चरण में खेलने वाली हर टीम को भागीदारी बोनस के रूप में 2.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, प्रत्येक जीत पर करीब 30 लाख रुपये का अतिरिक्त इनाम तय किया गया है.
रैंकिंग के आधार पर भी पुरस्कार राशि तय की गई है. पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 700,000 डॉलर (करीब 6.16 करोड़ रुपये), जबकि छठे स्थान पर आने वाली टीम को 280,000 डॉलर (करीब 2.46 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.
जय शाह ने इसे ऐतिहासिक मोड़ कहा
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इस घोषणा को महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मोड़ करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है कि महिला क्रिकेटरों को यह भरोसा होना चाहिए कि अगर वे पेशेवर रूप से इस खेल को चुनती हैं तो उन्हें पुरुष खिलाड़ियों के समान सम्मान और अवसर मिलेंगे. यह इनामी राशि की वृद्धि भविष्य की पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बनेगी.
टूर्नामेंट का आगाज़ 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से होगा. इस आयोजन से उम्मीद की जा रही है कि महिला क्रिकेट को न सिर्फ व्यावसायिक पहचान मिलेगी बल्कि विश्वभर में इसकी लोकप्रियता भी और बढ़ेगी.


