score Card

जालंधर में 'सीएम दी योगशाला' कार्यक्रम ने रचा इतिहास, 21,000 से ज्यादा लोगों ने किया योग

जालंधर में ‘सीएम दी योगशाला’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में 21,000 से अधिक योग प्रेमियों ने भाग लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

19 जून 2025 को जालंधर शहर ‘सीएम दी योगशाला’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऐतिहासिक योग आयोजन का गवाह बना. पीएपी ग्राउंड में हुए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 21,000 से अधिक योग प्रेमियों ने भाग लिया और एकल योग सत्र में उपस्थिति का नया कीर्तिमान स्थापित किया. आयोजकों ने शुरुआत में 17,000 योग मैट्स की व्यवस्था की थी, लेकिन आम लोगों के भारी उत्साह ने अनुमान से कहीं अधिक भीड़ को आकर्षित किया.

कार्यक्रम में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत

कार्यक्रम में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की. उन्होंने कहा कि ‘सीएम दी योगशाला’ राज्य के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में सशक्त बना रहा है. उन्होंने बताया कि यह पहल समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य कर रही है और एक सकारात्मक वातावरण तैयार कर रही है.

इस मौके पर डॉ. बलवीर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन की सराहना की. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस पहल की शुरुआत जालंधर से दो साल पहले हुई थी. अब यह पूरे पंजाब में फैल चुकी है.

प्रदेश में प्रतिदिन 3,200 योग कक्षाएं चल रहीं

फिलहाल प्रदेश में प्रतिदिन 3,200 योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे लगभग एक लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं. प्रशिक्षित योग शिक्षकों की देखरेख में ये सत्र आयोजित किए जाते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब यह कार्यक्रम गांवों तक भी पहुंचाया जाएगा, ताकि ग्रामीण समुदाय भी इसका लाभ उठा सके.

उन्होंने यह भी कहा कि ‘सीएम दी योगशाला’ ने राज्य के नशा मुक्ति अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ में अहम भूमिका निभाई है. कार्यक्रम के दौरान जालंधर के मेयर वनीत ढीमर ने स्वागत भाषण दिया और आप नेता नितिन कोहली ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

calender
19 June 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag