score Card

'बहन की इज्जत के लिए...', तेज प्रताप यादव विवाद में अनुशका यादव के भाई का छलका गुस्सा

तेज प्रताप यादव के अनुशका यादव संग रिश्ते के दावे के बाद मामला गर्माया, अब अनुशका के भाई आकाश यादव ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए बहन की इज्जत की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है.

पटना में यादव परिवार की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल दौर से गुजर रही है. तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अनुशका यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा करने के बाद अब मामला और गरमा गया है. इसमें पहली बार अनुशका यादव के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है. उनके भाई आकाश यादव ने खुलकर लालू यादव और परिवार पर हमला बोला है और अपनी बहन की इज्जत के लिए लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है.

तेज प्रताप यादव पहले से ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलगाव और पार्टी निष्कासन को लेकर चर्चा में हैं. अब अनुशका प्रकरण के बाद ये विवाद यादव परिवार की व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि दोनों को हिला रहा है.

अनुशका के भाई का बड़ा हमला

अनुशका यादव के भाई आकाश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है. मैं अपनी छोटी बहन की इज्जत के लिए लड़ाई लड़ूंगा. अगर तेज प्रताप पारिवारिक दबाव में अपने शब्दों से पीछे हटते हैं तो ये लालू जी के लिए अच्छा नहीं होगा. ये बयान तेज प्रताप के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया है जिसमें उन्होंने अनुशका के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की बात की थी, हालांकि वो अब भी कानूनी रूप से ऐश्वर्या राय के पति हैं.

बाहर के लोग यादव परिवार को तोड़ रहे हैं– आकाश यादव

आकाश ने कहा कि ये एक पुरुष और महिला के बीच का निजी मामला है लेकिन मेरी बहन के चरित्र पर कीचड़ उछालने की कोशिश की जा रही थी, इसलिए मुझे जवाब देना पड़ा. मैं लालू जी से कहना चाहता हूं कि बाहरी लोगों की बातों में आकर अपना परिवार मत तोड़िए. जो लोग आपके घर में घुसे हैं, वही इसे तोड़ने में लगे हैं. नतीजा आपके सामने है- जो बेटा अपने भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेहनत कर रहा था, उसे आपने निकाल दिया.

पार्टी से निष्कासन के बाद गहराया विवाद

तेज प्रताप यादव को हाल ही में उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. पार्टी संरक्षक लालू यादव ने कहा कि तेज प्रताप की हरकतों से पार्टी की नैतिक छवि को नुकसान पहुंचा है. वहीं तेजस्वी यादव ने भी इस फैसले का समर्थन किया.

ऐश्वर्या राय का भी छलका दर्द

तेज प्रताप की पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि लालू परिवार ने मुझे कभी इंसान नहीं समझा. उन्होंने मेरी जिंदगी का मज़ाक बना दिया और लगातार मुझसे झूठ बोला. अब चुनावों से पहले ये नया ड्रामा कर रहे हैं. ऐश्वर्या ने 2018 में तेज प्रताप से शादी की थी लेकिन कुछ महीनों में ही उन्होंने उनके घर को छोड़ दिया, उन्होंने मारपीट और अपमान के आरोप लगाए थे.

पुराने विवादों का लंबा सिलसिला

तेज प्रताप यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो कभी अजीबोगरीब बयान, कभी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. अनुशका के साथ रिश्ते वाला पोस्ट भी कुछ समय बाद हटा लिया गया और कहा गया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था.

calender
27 May 2025, 08:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag