score Card

'मुंह दबाकर ले ली जान', मेरठ में नाले में मिला 8 साल के बच्चे का शव

मेरठ में 8 साल के मासूम लकी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के इलाके के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी बाइक पर डिलीवरी बाक्स में बच्चे का शव ले जा रहा था ,तभी से पुलिस उस की तलाश में जुटी थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3 दिन पहले एक नाले में 8 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. यह बच्चा करीब 11 दिन पहले घर से लापता हो गया था. बच्चे का शव मंगलवार शाम को उसके घर के पास एक नाले में मिला. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें हटा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

अब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसमें आरोपी बाइक पर डिलीवरी बैग में बच्चे का शव ले जाते हुए दिखाई दे रहा था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

बच्चे का शव डिलीवरी बैग में भरकर नाले में फेंका

आरोपी अंकित जैन, जो एक डिलीवरी कंपनी में काम करता था, बच्चे के शव को डिलीवरी बैग में डालकर बाइक पर ले जा रहा था. फुटेज में उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थीं. अंकित ने बाद में बच्चे के शव को नाले में फेंक दिया था.

क्या हुआ था?

पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि 28 दिसंबर को बच्चे लकी ने उससे पैसे मांगे, और जब अंकित ने उसे थप्पड़ मारा, तो बच्चा रोने लगा. गुस्से में आकर अंकित ने बच्चे का मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और मर गया. इसके बाद अंकित ने शव को डिलीवरी बैग में भरकर नाले में फेंक दिया.

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि अंकित जैन का पहले से ही आपराधिक इतिहास था. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, चोरी और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 10 जनवरी को एक मुखबिर की सूचना पर अंकित को गिरफ्तार किया, और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि 28 दिसंबर को लापता हुए बच्चे का शव कुछ दिन बाद नाले में मिला था. मामले की जांच के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई थी, जिनकी मदद से आरोपी अंकित को पकड़ा गया.

calender
11 January 2025, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag