'भाजपा की 4 इंजन सरकार की नाकामी आज दिल्लीवालो के लिए जानलेवा साबित हो रही है'- AAP
बारिश से बार-बार जलमग्न हो रही दिल्ली में मौतों के लिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा से इस्तीफे की मांग की है.

बारिश में बार-बार डूब रही दिल्ली और इसके चलते हो रही मौतों के लिए आम आदमी पार्टी ने मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. ‘आप’ ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा से इस्तीफे की मांग की. गुरुवार को कुछ देर की बारिश में दरियागंज, एपीएस कॉलोनी, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश, धौंलाकुआं और आउटर रिंग रोड समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ, जिस पर ‘आप’ नेताओं ने बीजेपी सरकार के प्रॉपर मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए. साउथ दिल्ली के हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जिस पर ‘आप’ ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी अब दिल्लीवालों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.
अरविंद केजरीवाल का आरोप
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर गहरा दुख जताते हुए घटना का वीडियो एक्स पर साझा किया और सवाल किया कि मात्र चंद महीनों में बीजेपी वालों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया.
सौरभ भारद्वाज का हमला
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारी बारिश से पेड़ गिरा और बाइक सवार की दबकर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अब तक भारी बारिश में करीब 2 दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन मौजूदा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. रक्षाबंधन के दिन एक ढाई साल के बच्चे की खुले सीवर में गिरकर मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या इस दिल्ली सरकार की नींद खुलेगी? उन्होंने ग्रेटर कैलाश में पानी भरी सड़क पर नाव चला रहे एक व्यक्ति का वीडियो साझा कर कहा कि चार इंजन की सरकार में यहां भी नाव चल गई.
एमसीडी में ‘आप’ के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह की पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट के बावजूद दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जलभराव की वजह से पूरी दिल्ली डूब चुकी है.
विधायक संजीव झा का बयान
‘आप’ मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर विधायक संजीव झा ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद दावा किया गया था कि सभी जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर ली गई है और इस बार बारिश में कहीं जलभराव नहीं होगा. लेकिन बारिश में दिल्ली की सड़कों पर निकलना दूभर हो गया और लोग नौकायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मई से अब तक बारिश में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान गई है. पिछली बारिश में बदरपुर के जैतपुर इलाके में दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हुई थी, इस बार कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान गई, रक्षाबंधन के दिन एक बच्चा खुले मैनहोल में गिरकर मरा और मई में कालकाजी में ही एक नौ साल का बच्चा करंट लगने से मरा.


