'पैर काट देंगे… देखते हैं योगी बचाते हैं या मोदी', छांगुर गिरोह ने दुबई से दी धमकी, पीड़िता का छलका दर्द
छांगुर बाबा के नेतृत्व में चल रहे अवैध धर्मांतरण और यौन शोषण सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें 5000 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन और दरिंदगी के मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश से एक बेहद खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अवैध धर्मांतरण और महिलाओं के यौन शोषण का सिंडिकेट चलाने वाले छांगुर बाबा का काला चेहरा अब बेनकाब हो चुका है. हिंदू बेटियों को फंसा कर पहले उनका ब्रेनवॉश किया गया, फिर उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और अंततः उनके साथ दरिंदगी की गई.
छांगुर गिरोह की करतूतें सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि इसका नेटवर्क दुबई और सऊदी अरब तक फैला हुआ है. पीड़ित महिलाओं की गवाही से पूरे गिरोह के काले कारनामों की परतें अब खुलती जा रही हैं. वहीं योगी सरकार ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कस दिया है. छांगुर के नेटवर्क पर अब ईडी और यूपी एटीएस का बुलडोजर चल रहा है.
गैंगरेप, जलाना और वीडियो से ब्लैकमेल
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि छांगुर बाबा के गुर्गे उनके साथ गैंगरेप करते थे और शरीर पर सिगरेट से जलाकर यातनाएं देते थे. इसके अलावा उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था. एक पीड़िता ने बताया कि दुबई से धमकी दी जाती थी –
तेरे पैर काट देंगे, देखते हैं तेरे योगी बचाते हैं या मोदी.
धर्मांतरण के लिए ‘धरती पलट’ कोडवर्ड
एक अन्य पीड़िता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि छांगुर के गिरोह में ‘धरती पलट’ नाम का कोडवर्ड इस्तेमाल होता था. इसी नाम पर लड़कियों की खरीद-फरोख्त होती थी. छांगुर नेटवर्क ने अब तक करीब 5000 हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण करवाया है. बच्चों का खतना, महिलाओं की ब्रेनवॉशिंग और इस्लामी एजेंडा के तहत काम करना इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य था.
सनातन धर्म में वापसी के बाद बढ़ा खतरा
धर्मांतरण के बाद, एक महिला ने जब सनातन धर्म में वापसी की, तो उसे सऊदी अरब से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. पीड़िता का कहना है कि ये गिरोह पूरी तरह से सुनियोजित इस्लामी एजेंडे पर काम करता है, जिसमें भारत को भीतर से तोड़ने की साजिश छिपी है.
योगी सरकार की सख्ती, ईडी और एटीएस का एक्शन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छांगुर बाबा और उसके गिरोह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. छांगुर के 14 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है और उसके अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर चल चुका है. पीड़िता ने सीएम योगी से गुहार लगाई है – हमें न्याय दो, इन दरिंदों को फांसी दो.
गुरुवार को यूपी एटीएस ने छांगुर के भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि ये गिरफ्तारी गिरोह के नेटवर्क की कड़ी से जुड़ी हुई है. छांगुर बाबा का पूरा साम्राज्य अब सरकार की रडार पर है और एक-एक कर इसके सारे राज खोले जा रहे हैं.


